बालोद बालोद नगरपालिका के शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड व्यावसायिक परिसर के पीछे बने नाली की सफाई नही होने तथा इन नालियों के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आसपास के रहवासी तथा व्यवसाई परेशान हो गए थे। नगर पालिका के द्वारा आम लोगो की परेशानियों को लगातार नजरंदाज करने स्थानीय व्यवसायी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अकबर तिगाला के माध्यम से मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन ज्ञापन सौपा था।बस स्टेंड के रहवासी तथा व्यसाई की मांग को मगलवार की अंक में प्रदेश रुचि के वेबपोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
जिस पर प्रदेश रुचि की खबर तथा लोगो की मांग को गभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने उक्त समस्या से लोगो को निजात दिलाने के लिए नगर पालिका के सीएमओ को निर्देशित किया।इसके बाद सीएमओ ने आनन फानन में बुधवार को नगर के कर्मचारी को भेज कर नाली की साफ सफाई करने में रोड़ा आ रही बेजा कब्जा दीवाल को तोड़ा गया । जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बता दे की व्यवासियो द्वारा व्यवसायिक परिसर के पीछे नाली के सपीप ही दीवाल खड़ी कर दिया था जिसके कारण नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को नाली की साफ सफाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे नाली की साफ सफाई नही हो पाती थी जिससे नाली से असहनीय बदबू आती है जिससे आस पास के रहवासियों और वायसायियो को परेशानी होती थी।