
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है और इस चुनाव में जीत के मंत्र के साथ जमीनी स्तर पर कार्य भी प्रारंभ कर दी है । रविवार को अपने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय लोकसभा चुनाव कार्यशाला आयोजित की गई।
इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कार्यकर्ताओं को मोटिवेट किया। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति बनाई गई।कार्यकर्ताओं को प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतने और पार्टी हाईकमान के मुताबिक 10 फीसदी अधिक वोट अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, बस्तर कलस्टर के प्रभारी यशवंत जैन के अलावा तीनों कलस्टर के प्रभारी-सहप्रभारी आदि उपस्थित रहे।
वही बैठक में शामिल हुए बालोद जिले के कद्दावर भाजपा नेता यशवंत जैन ने कहा की पार्टी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और इस इस जिम्मेदारी पर खरा उतरते हुए पार्टी को छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के अलावा सभी 11 सीटो पर ऐतिहासिक जीत दिलवाने के उद्देश्य से काम करेंगे वही भाजपा नेता जैन ने कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रति जिस तरह माहौल दिख रहा है निश्चित रूप से भाजपा छग के सभी 11 सीटो पर जीत दर्ज करेगी और इस बार लोकसभा में भाजपा 400 प्लस सीटो के साथ एक मजबूत सरकार बनाएगी।