प्रदेश रूचि


इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में किया उत्कृष्ट कार्य…सांसद से हुए सम्मानित

 

बालोद। गणतंत्र दिवस पर बालोद जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद विजय बघेल के द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े शिक्षक सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके सेवाभावी और उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया गया। इस दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी से जुड़कर रक्तदान, वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरूकता के साथ टीबी मरीजों को गोद लेकर प्रति माह पोषण आहार देने व आदि कार्यों में संलग्न रहने वाले डॉक्टर प्रदीप कुमार प्रजापति सहायक प्रधानाध्यापक शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा, कादंबिनी यादव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव, विजय लक्ष्मी ठाकुर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुधली, हुमेश कुमार साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरर, तामसिंह पारकर व्याख्याता सेजेस उत्कृष्ट विद्यालय कुसुमकसा को सम्मानित किया गया । साथ ही 52 बार रक्तदान करने वाले,व निक्षय मित्र के रूप मे सेवा कार्य कर रहे आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर गुरुर के रेडक्रॉस सदस्य चौलेश देशमुख का सम्मान हुआ।

साथ ही मतदाता जागरूकता सड़क सुरक्षा में सहभागिता के लिए व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद ऋचा मीका को सम्मानित किया गया। वहीं इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी के पी मुकुंद साव, संबंधित संस्था के प्राचार्य, जिला संगठक रेडक्रास चन्द्रशेखर पवार एवं जिला रेडक्रास के सभी सदस्यो ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!