बालोद।जिले के अर्जुन्दा पुलिस की टीम ने गांजे का अवैध परिवहन व विक्रय करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से कुल 09 किलो 619 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। अर्जुन्दा थाना प्रभारी मनीष शेण्डे द्वारा सायबर सेल जिला बालोद एंव थाना अर्जुन्दा से टीम गठित कर उसके आने जाने के स्थान पर मुखबीर तैनात कर उक्त आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता । गुरुवार को सायबर सेल जिला बालोद एंव थाना अर्जुन्दा के गठित टीम के द्वारा पूर्व मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम मटिया में आने जाने वाले रोड़ रास्ते में मुखबीर तैनात किया गया। मुखबीर के बताये अनुसार पुलिस टीम के द्वारा मटिया स्कुल नर्सरी के पीछे मटिया खार में टिकेश निर्मलकर अवैध रूप से गांजा अत्यधिक मात्रा में रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को जानकारी तथा साक्षीगणों को साथ लेकर शासकीय वाहन CG-03-6110 से रवाना होकर मटिया स्कुल नर्सरी के पीछे मटिया खार पहुंचकर घेराबंदी किये तो एक व्यक्ति नीले रंग की एक्टिवा क्रमांक CG 24 N 3590 में प्लास्टिक बोरी में गांजा स्कुटी के उपर रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा था। घटना स्थल पर मौजूद लोग गांजा का खरीदी कर रहे थें जिसे पुलिस को देखकर खरीदी करने वाले लोग वहां से भाग गये तथा ब्रिकी करने वाला स्कुटी चालक पकड़ में आया जिसे पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम टिकेश निर्मलकर पिता भुनेश्वर निर्मलकर उम्र 24 साल साकिन मटिया थाना अर्जुन्दा जिला बालोद का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से कुल 9.619 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 96,000 रू ब्रिकी रकम रकम 450 रू तथा एक स्कुटी एक्टिवा क्रमांक CG 24 N 3590 कीमती 10,000 जुमला कीमती 1,06,450 रू को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को धारा 52(1) एनडीपीएस एक्ट का नोटिस देकर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराकर आज दिनांक 25.01.24 के 19.00 बजे गिरफ्तार कर सूचना परिजनो को देकर मामला अजमानती जुर्म का होने से न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
प्रकरण की इस कार्यवाही में सायबर सेल के उपनिरी0 जोगेन्द्र साहु प्र0आर0 विवेक शाही, आर0 राहुल मनहरे, संदीप यादव, आकाश दुबे थाना अर्जुन्दा के सउनि कमलेश साहू, आर. बलदेव, भूपतदास मानिकपुरी, भालेश्वर देवांगन का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।