प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*बालोद के इस समिति के लोगो का अनूठा पहल…आज जन्मे बच्चो के पालकों को भेंट किए चांदी के सिक्के…तो वही इनके नामो को लेकर किए ये आग्रह*

बालोद – अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह भले ही देशभर में देखा गया है ..लेकिन बालोद जिले में इस दिन को यादगार बनाने एक अनूठा पहल किया गया है..जिले के प्रभात फेरी संस्था समिति के राम भक्तों द्वारा शहर में आज किसी भी परिवार में जन्मे पुत्र हो या पुत्री उन्हें विशेष प्रतीक चिन्ह के रूप में चांदी का सिक्का व उपहार सामग्री भेंट किया गया…साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा आज जन्मे बच्चो के पालकों से यह आग्रह किया गया कि पुत्र को भगवान राम से तथा पुत्री का नाम माता सीता के नामों के आधार पर रखे…वही इन समिति के सदस्यों के इस पहल से नवजात शिशुओं के परिजनों के चेहरे की खुशी भी दोगुनी दिखी..

इस पूरे मामले में समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पहल के पीछे उनका उद्देश्य इतना मात्र है की आज जन्म लेने वाले बच्चे वैसे ही खुद किस्मत है…तथा वह इस देश के आने वाली पीढ़ी है..तथा भगवान राम तथा सीता नामों पर नाम रखने मात्र से बच्चो के मन में भी सनातन धर्म के प्रति एक भाव जागृत रहेगा .इसलिए उनके द्वारा यह पहल किया गया । आज जन्मे इन बच्चो में एक जानकी नाम की महिला को पुत्र प्राप्ति हुई तो समिति के लोगो ने बच्चे का नाम लव कुश रखने का निवेदन किया।

इस दौरान संजय शर्मा , शरद अग्रवाल, समीर गुप्ता,धीरज चोपड़ा,जनक चंद्राकर गोलू नूनीवाल, के डी मानिकपुरी, शदेंद्र देशमुख, दिनेश तापड़िया,लालचंद (लालू),सुनील यादव, राज सोनी, प्रीतम यादव, कमल टुवानी , ,राकेश, सुनील जैन,कादंबिनी यादव, प्रीति देशमुख, ,तुलसी डोंगरे,पद्मनी साहू ममता यदु,खिन्नी ठाकुर,किरण अग्रवाल, कलिंग यादव,सरिता,सुशिला नूनीवाल,सरोज श्रीवास,किरण सोनी,संता कौशिक,शंकुतला सोनी,स्वाति दुबे,चमेली ढीमर, आशा चंद्राकर,पुष्पा देशमुख,भारती बाड़े, कामनी चंद्राकर,आशा नूनीवाल,अनिता ठाकुर,कामनी यादव, पूर्णिमा यादव,इंदु साहू,मीनाक्षी सोनकर सहित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!