बालोद – 500 वर्षो की कड़ी तपस्या और हजारों कारसेवको के बलिदान के बाद रामलला का उनकी जन्मस्थली अयोध्या में विराजमान होने जा रहा है..भगवान श्री रामचन्द्र की जन्मस्थली अयोध्या धाम में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल है…. श्री राम के आगमन को लेकर जगह जगह जोरो शोरो से तैयारीयां की जा रही है…. तो वही छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भी श्री राम के आगमन को लेकर बीते एक माह से भव्य तैयारी की गई है
वही बालोद के प्रभात फेरी समिति द्वारा आज एक अनूठा पहल किया गया आज शहर के सभी अस्पतालों तथा घर में जिस किसी के घर नए मेहमान का आगमन होगा (प्रसव) जिसमे चाहे वह बालक हो या बालिका उन्हें इस समिति के द्वारा चांदी का सिक्का भेंट किया जाएगा इस विषय पर जानकारी देते हुए संजय शर्मा ने बताया कि यह पहल उनके समिति द्वारा किया गया है और आज जन्मे सभी बच्चो के पालकों से निवेदन किया जाएगा कि बच्चे का नाम राम तथा सीता के विभिन्न नामों में रखने का प्रयास करे।
आपको बतादे बालोद वासी भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित है..जिले के अलग अलग जगह में जय श्री राम की धुन ही सुनाई दे रही है..भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवा, बच्चे सुबह तड़के 4 बजे प्रभात फेरी निकाल मंदिरों के सामने ढोल मंजीरा लेकर श्री राम की धुन में नृत्य करते नज़र आए…लोग इस अद्वितीय पल को यादगार बनाने अलग अलग पहल कर रहे वही जिस तरह बालोद सजने लगा लोग इसे मिनी अयोध्या का नाम देने से भी पीछे नहीं हट रहे है।
जिले में बाते करीब एक माह से धीरे धीरे भगवान राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक माहौल देखा गया है….वही शहरी और ग्रामीण इलाको में महिलाएं श्रीरामचरित मानस का गुणगान तथा प्रचार प्रसार करते नजर आए .. चाहे घर हो या फिर दुकान सभी जगह एक ही भगवा रंग की सुंदर लाइटिंग से दीवारों को सजाया गया है…. जय श्री राम के ध्वज और तोरण से बालोद पट चुका है… मंदिर व देवालय की सफाई की गई.. घर घर दीप प्रजवल्लित किये जा रहे है, रंगोली बनाई जा रही है…. भजन कीर्तन किये जा रहे है…. घर घर मिठाईयां बनाई जा रही है..

इतना ही नही स्कूली संस्थान भी श्री राम की भक्ति में सराबोर होकर बच्चों संग प्रभात फेरी निकालते नजर आए..स्कूली बच्चे प्रभात फेरी में श्री राम, हनुमान, लक्ष्मण और सीता के वेशभूषा में नज़र आए..जगह जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. आज देशभर में लोगो में जिस तरह भगवान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक अलग उत्साह देखा जा रहा है..बालोद इससे अछूता नहीं है…लोग इस दिन की दीवाली की तरह मनाने की तैयारी में जुट चुके है ..वही आज जिला पूरा राममय हो चुका होगा इसमें कोई संदेह नहीं क्या हिंदू और क्या मुस्लिम सभी धर्म के लोग इस दिन को यादगार बनाने अपने स्तर पर जुट चुके है ।