बालोद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले रूकरुक कर सामने आ रही है बीते दिनों जिले के गुंडरदेही ब्लाक से एक मरीज सामने आया था वही आज डौंडी ब्लाक के चिखलाकसा में एक छात्रावास के 2 स्कूली छात्रा तथा दल्लीराजहरा के एक स्कूली छात्र कोविड पॉजिटिव मिला है मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास के बच्चो में वायरल बुखार की जानकारी के बाद वहां के छात्राओं का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमे दो छात्रा कोविड पॉजिटिव मिले वही मौसमी बीमारी की शिकायत पर दल्लीराजहरा के एक छात्र का जांच करने पर छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया वही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। आज जिले में कुल 129 लोगो का जांच किया गया है।