प्रदेश रूचि


*पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से वाहन चालक परेशान… रिन्यूअल कार्य के नाम पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया.. आम लोगो को भी करना पड़ रहा मशक्कत*

बालोद-पाररास से बघमरा तक बायपास मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। कार्य शुरू हुए एक माह हो गए लेकिन अब तक सड़क अधूरी पड़ी है। ठेकेदार ने गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। गिट्टी डाले एक महीने बीत गए फिर भी निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क निर्माण के समय राहगीरों में आश जगी कि सड़क पक्की बन जाने से इस मार्ग पर यात्रा करना आसान हो जाएगा पर सुविधा की बात कौन करे अब तो इस मार्ग से गुजरते समय गिट्टियों का भी सामना करना पड़ता है। गिट्टी डाली सड़क पर जहां दो पहिया वाहनों सहित अन्य वाहनों को निकालने में नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं वहीं अब इस मार्ग से पैदल गुजरने वाले राहगीर विभागीय जिम्मेदारों को कोश रहे हैं। फिर भी जिम्मेदारों की नजर इस मार्ग पर नहीं पड़ रही है। दूसरी ओर जिले के ट्रक व वाहन परिवहन संघ भी लोक निर्माण की इस लापरवाही से नाराज है।

ड्राइवरों का कहना है कि इस गड्ढेनुमा सड़क सिर्फ मौत को न्यौता दे रही है। इस रास्ते से वाहन चलाना काफी खतरनाक हो गया है। वाहन कभी भी पलट सकते हैं। बायपास मार्ग का निर्माण शुरू से गुणवत्ताहीन किया गया। जबसे मार्ग बना है, तब से मरम्मत चल रही है। एक माह से ज्यादा हो गया है सिर्फ गड्ढे खोद कर छोड़ दिया है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग मौन है। राहगीरों का कहना है कि गिट्टी डाले एक महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य विभाग के जिम्मेदारों के लापरवाही के चलते पूरा नहीं हो सका है। जिसका दर्द हम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। यहीं नहीं सड़क पर गिट्टी डालने के बाद उसे ठीक तरह से दबाया तक नहीं गया है। जिससे परेशनिया और बढ़ गई हैं। इन लोगों ने सड़क का निर्माण जल्द ही कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!