प्रदेश रूचि


बालोद जिले के इस गांव में पहुंचा श्रीराम मंदिर का अक्षत कलश …गाजे बाजे के साथ किया गया स्वागत

बालोद- भगवान श्रीराम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश की ग्राम मेढ़की में गुरुवार को शाम को गांजे बाजे व आतिशबाजी एवं धार्मिक माहौल में भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव में जय जय राम का नारा गूंजता रहा। शोभायात्रा के दौरान अक्षत कलश के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान के तैलचित्र का भी भ्रमण कराया गया, जंहा ग्रामीणों द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर कामना की गई। शोभायात्रा के दौरान ग्राम मेढ़की में रामनवमी जैसा नजारा देखने को मिला। बता दे कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसके लिए पूरे देश भर के लोगों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से अक्षत कलश को रवाना किया गया है। जानकारी के अनुसार 500 वर्षों की प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में भगवान राम मंदिर की तपस्या अब सफल हो रही है, जिसके उत्साह में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। गांव गांव में इस अक्षत कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत भी किया जा रहा है।ग्राम मेढ़की में शोभायात्रा के दौरान राम भक्तों ने हर घर में जाकर प्राण प्रतिष्ठानमें शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। उत्सव मनाने के बादनहनुमान मंदिर के पास राम भक्तो द्वारा हनुमान चालीसा पढ़कर शोभायात्रा का समापन किया गया। इस दौरान राम भक्त होरी लाल गजपाल,गुणवंत लाल श्रीवास्तव, दिनेश गजपाल,देवेंद्र साहू,राजू साहू,भुखन लाल श्रीवास्तव, टहल साहू, अम्ब्रेश हिरवानी,कमलेश श्रीवास्तव,धनराज साहू,हेमंत भारद्वाज, विक्की भारद्वाज, बैगा नंदकुमार साहू,तोमन साहू,लक्ष्मीनारायण साहू,डालेश्वर भारद्वाज, चंद्रकांत भारद्वाज,छबील साहू,तोमन साहू, चन्देश साहू,बल्ला भरद्वाज, देवाशीष साहू सहित बड़ी ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!