बालोद-छत्तीसगढ़ के हसदेव क्षेत्र में चल रहे वनों की कटाई के विरोध में बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश व जिला युवा कांग्रेस के आदेशानुसार प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री विष्णुदेव शाय का पुतला दहन कर विरोध जताया । इस दौरान युवा काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय काग्रेस भवन से पुतले को लेकर बाहर पहुचते ही आग के हवाले कर दिया।पुतले को लेकर युवा काग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी चली। मीडिया से बात करते हुये जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बोकडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कई आदिवासी अब भी हसदेव जंगल को बचाने के प्रयास में आंदोलन कर रहे हैं. यह विरोध पूरे देश भर में हो रहा है क्यों की जल, जंगल जमीन, आदिवासियों की संपत्ति है। और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। जिसके विरोध में आज बालोद युवा कांग्रेस ने डबल इंजन सरकार का पुतला दहन किया। आगे बालोद युवा कांग्रेस के मीडिया चेयरमेन आदित्य दुबे ने कहा कि भविष्य में भी आदिवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी सरकार है और मुख्यमंत्री भी आदिवासी समुदाय से आते हैं. वे आदिवासी संस्कृति और पंरम्परा से भली भांति परिचित हैं, इसलिए वे इसे समझेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी नए खदानों का विरोध कर रहे हैं न की पुरानी खदानों का. इस बात पर जोर दिया कि खनन संबंधी किसी भी गतिविधि के लिए जनता की राय ली जानी चाहिए। जिसके विरोध में बालोद युवा कांग्रेस ने पुरजोर विरोध दर्ज कर पुतला दहन किया।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बालोद विधान सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप साहू , शहर अध्यक्ष साजन पटेल, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहनिश पारकर, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक सानू पाल, जिला महसचिव अंचल साहु, शेष, कान्हा, प्रमोद, तौहनीन, अविनाश यादव, गजेंद्र ढीमर, आबिद मालिक, वैभव शर्मा, फरहान खान, फैज अली, सुनील, आयुष, समस्त युवा कांग्रेस के साथी शामिल थे।