प्रदेश रूचि

स्वच्छ बालोद का पोल खोल रही जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड स्थित शौचालय….सफाई व्यवस्था चरमराई..लोग बदबू से हो रहे परेशान

 

बालोद- जिला मुख्यालय के शहीद वीरनारायण सिंह नया बस स्टैंड पुरे छत्तीसगढ़ में मॉडल के रूप में पहचान बनाने वाले इन दिनों अपनी बदहाली पर आसु बहा रही हैं। एक ओर नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड परिसर के दिवालो में अलग अलग रंग बिरंगी कलाकृति उकेरी गई है। वही दूसरी तरफ पुरुष प्रशाधन का हाल बेहाल है।पुरुष प्रसाधन की साफ सफाई नही होने टाइल्स का रंग बदल गया हैं।लेकिन पालिका द्वारा साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दे रही हैं। यात्रियों को अपने नाक व मुंह मे रुमाल एवं कपड़े बांधकर शौचालय में जाकर प्रसाधन करने के लिए मजबूर हैं। वर्तमान में बने प्रसाधन के टिन शेड में जगह जगह छेद होकर जर्जर हो चुके हैं। नया बस स्टैंड के आस पास गंदगी का आलम हैं ।इसके अलावा पुरुष प्रसाधन साफ सफाई के आभाव में बदबू होने लगी हैं ।

पुरुष प्रसाधन साफ सफाई नही होने से टाइल्स का कलर भी बदल गया हैं । आने जाने यात्री नाक में रुमाल रखकर प्रसाधन जाने के लिए मजबूर हैं ।लेकिन पालिका द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं ।जिला मुख्यालय के शहीद वीरनारायण सिह नया बस स्टैंड स्थित प्रशाधन की साफ़ सफाई व्यवस्था के प्रति न तो जिला प्रशासन संवेदनशील है और न ही नगर पालिका प्रशासन। प्रशाधन में आने वाले यात्री गंदगी देखकर मुंह बिचका लेते हैं और नाक पर रुमाल रख लेते हैं। प्रशाधन में पेशाब की तीखी गंध आती है जो पूरे वातावरण में रच बस गयी है। दुर्गंध इतनी की यात्री भी इधर से गुजरते समय नाक पर रुमाल रख लेता है। बस स्टेशन की सफाई के लिए न तो जिला प्रशासन के अधिकारी संजीदा हैं और न ही नगर पालिका प्रशासन।बाते दे की नया बस स्टैंड के प्रसाधन का निर्माण के बाद से साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के कारण यात्री भी तारीफ करते नही थकते थे।लेकिन अब साफ सफाई नही होने से लोग पालिका को अब कोष रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!