घटनाक्रम के संबंध में प्राप्त जानकारीनुसार भिलाई शांतिनगर निवासी अधिवक्ता राजेश मिश्रा उम्र लगभग 41 वर्ष अपने वाहन टाटा सफारी से बालोद की ओर से दुर्ग की ओर जा रहा था उसी दौरान ग्राम नेवारीकला निवासी ट्रेक्टर चालक खिलेन्द्र कुमार पिता समयराम साहू उम्र 30 वर्ष ट्रेक्टर लेकर उमरादाह से गृहगाम की ओर जा रहा था। आपस में भिड़ंत से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए वहीं दोनों चालक घायल हो गए।
घटना की सूचना पर संजीवनी 108 दल नागेश साहू एवं रोमन साहू द्वारा गंभीर रूप से घायल खिलेन्द्र को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सफारी चालक अधिवक्ता को जिला चिकित्सलाय लाया गया। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है।