बालोद- जिला मुख्यालय में नालियों का हाल-बेहाल है। नालियों की सफाई नहीं होने से बदबू होने लगी है। वही बालोद शहर की नगर के सबसे व्यस्ततम घड़ी चौक के एक किनारे में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कराया गया है। काम्पलेक्स के ठीक सामने नाली भी बनाई गई है परंतु साफ सफाई न होने के कारण नाली कचरे और गंदगी से बंद हो गया है वहीं दुकानदारों द्वारा नालियों को ढंक दिया गया है जिसके कारण भी कर्मचारियों को साफ सफाई करने में कठिनाई होती है।नाली में साफ सफाई नही होने से बदबू होने लगी है। काम्पलेक्स में तीन होटल भी संचालित है जिसका पानी इस नाली में आता है पर निकासी सही नहीं होने से होटल का पानी और खाद्य सामाग्री का जूठन नालियों में जमा होकर सड़न और बदबू फैला रहे हैं। आसपास के व्यापारियों ने इसकी शिकायत कई बार मौखिक रूप से पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों को भी दी है लेकिन समुचित व्यवस्था करने की बजाए पालिका द्वारा नाम मात्र की सफाई के बाद भूल जाते हैं। कुछ दिनों के बाद में फिर वही बदबू लोगों को नाक बंद – करने में मजबूर कर देता है। आसपास के व्यापारियों ने बताया कि उनके दुकानों में जब कोई ग्राहक आता है तो बदबू से परेशान होकर अपनी नाक और मुंह को बंद कर लेता है और दुकानदारों से नालियों की साफ सफाई की शिकायत करतें हैं। दुकानदारों ने बताया कि चूहों का बिल होने के कारण वह नालियों में ही रहने लगे हैं और अपने – लिए जगह जगह बिल भी बना लिए हैं जिसके कारण नालियों में मिट्टी धंसकने से जाम हो गया है जिसके कारण पानी निकासी भी नहीं हो पाती और बदबू उठने – लगती है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है कि भयंकर बदबू – से निजात दिलाने आखिर पालिका – प्रशासन कब नए नाली का निर्माण कर इस समस्या से मुक्ति दिलाएगी।
- Home
- Balod जिला मुख्यालय में नालियों का हाल बेहाल…नालियों की सफाई नही होने से लोग हो रहे बदबू से परेशान…