बालोद छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने और प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय को बालोद के भाजपाईयों ने बधाई देते हुए जमकर पटाखे फोड़े….. बालोद शहर के प्रमुख चौक चौराहों में भाजपाईयों ने जमकर पटाखे फोड़ते हुए जश्न मनाया वही भाजपा नेताओं ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी पर काम करना वे शुरू कर दे.साथ ही बालोद जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ सट्टा सहित तमाम अवैध कारोबारों पर लगाम लगाने और कानून का राज लाने की समझाइश जिले के कलेक्टर व एसपी को दी।
आपको बतादे बालोद जिले में इस चुनाव में भाजपा अपनी तीनो सीटे खो चुकी थी …वही राज्य में सरकार बनने के बाद भाजपाइयों के चेहरे पर रौनक लौटी और ये खुशी उस वक्त दोगुनी हो गई जब नए सीएम के नाम का ऐलान हुआ…सीएम बनने के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर दो टूक कहा की अब जिले में अवैध कारोबार पर भी पूरी तरह बंद होगा…इसके लिए बालोद जिले के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ साथ शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियो पर भी तंज कसते हुए जिले मे किसी तरह के करप्शन को बंद करने की बातो पर जोर देते नजर आए।..इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश यादव और वीरेंद्र साहू, सौरभ लूनिया,कमलेश सोनी,सुरेश निर्मलकर, टुमन साहू,संतोष कौशिक,रवि प्रकाश पांडेय, पालक ठाकुर,अमित चोपड़ा,महेश पाठक,रिंकू अग्रवाल,अजय बाफना,सहित तमाम भाजपा नेता, पदाधिकारी मौजूद रहे.
नए सीएम के नाम पर अटकलें खत्म..विष्णुदेव साय के नाम पर बनी सहमति..आधिकारिक घोषणा बाकी