रायपुर – छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम आने के बाद से नए सीएम के नाम को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे जिसको लेकर अटकलों का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और पर्यवेक्षकों को नए सीएम के रूप में विधायक दल ने विष्णुदेव साय के नाम पर अपनी सहमति जता दी है वही यह रिपोर्ट अब भाजपा के पर्यवेक्षक दल शीर्ष नेतृत्व को सौंपने के बाद आधिकारिक घोषणा भी कर देंगे.
आपको बतादे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे का नाम सरगुजा संभाग से आना लगभग तय माना जा रहा था वही सबसे ज्यादा दावेदार भी इसी संभाग से देखने को मिला था जिसके बाद पर्यवेक्षकों के दल ने इस क्षेत्र में सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता के रूप में विष्णुदेव साय के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है जो आज शाम तक औपचारिक घोषणा के बाद कल शपथग्रहण भी किया जा सकता है।