प्रदेश रूचि

अब शहर में संचालित होगा रोजगार कार्यालय …बेरोजगारों की समस्या पर छाया विधायक ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालोद-बालोद जिले का रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आगामी दिनों से शहर में संचालित हो सकता है। कार्यालय को आकार देने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगर ऐसा होता है तो आम लोगों को राहत मिलेगी। जिले के आम लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव एवं भाजपा बालोद शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर के प्रयासों से आने वाले दिनों में रोजगार कार्यालय का संचालन बालोद शहर से किया जाएगा। बता दें कि उक्त कार्यालय के कलेक्टोरेट में संचालित होने से युवाओं को काफी परेशानी होती थी। दूरदराज से पंजीयन के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी भटकना पड़ता था।

समय के साथ आर्थिक भार भी उठा रहे युवा:

जिन बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार पंजीयन व अन्य कार्य कराना होता है, वे आज भी संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय जाते है। समय के साथ आर्थिक भार भी उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में शहर व नए कलेक्टोरेट की दूरी तीन किलोमीटर से अधिक है।

छात्र-छात्राओं को सुविधा की दृष्टि से जरूरी:

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि पंजीयन व नवीनीकरण कराने युवाओं को सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालयीन समय में जिला मुख्यालय बालोद से 4 किमी दूर जाना पड़ता है। छात्र-छात्राओं को सुविधा की दृष्टि से सहायक संचालक रोजगार एसवी राजोरिया को रोजगार कार्यालय बालोद शहर में शुरू कराने के लिए कहा है।

समय समय पर बदलता रहा है रोजगार कार्यालय का पता:

जिला बनने के बाद सबसे पहले रोजगार कार्यालय लोक सेवा केंद्र तहसील कार्यालय बालोद के सामने संचालित हो रहा था। जिसके बाद कलेक्टोरेट बिल्डिंग बनने के बाद वहां शिफ्ट किया गया। जिसे कुछ दिनों के लिए पाकुरभाट भी शिफ्ट किया गया। फिलहाल जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर कलेक्टोरेट में रोजगार कार्यालय संचालित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!