बालोद-अयोध्या नगरी से अक्षत कलश व रामजी का फोटो व आमंत्रण पत्र आज छतीसगढ़ के राममंदिर रायपुर पहुंचा जँहा आज बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद व संघ परीवार के कार्यकर्ताओं ने बालोद जिला के लिए अक्षत कलश प्राप्त किया । राममंदिर के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त संघचालक पूर्णेन्दु सक्सेना,प्रान्त प्रचारक प्रेम सिदार,संत सर्वेश्वर दास ,स्वामी परमात्मा नंद,विहिप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा,प्रान्त मंत्री विभूति भूषण पांडेय ,संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा,प्रांत मंत्री घनश्याम चौधरी के प्रमुख उपस्थिति में आज बालोद जिला विहिप के अध्यक्ष बलराम गुप्ता,बालोद जिला कार्यवाह हेमन्त गजेंद्र,चौलेश देशमुख जिला उपाध्यक्ष,जयंत साहू जिला सह मंत्री ने अक्षत कलश प्राप्त किया। बालोद जिला में विहिप व संघ संगठन के सभी अनुसांगिक संगठन के लोग 22 जनवरी प्रभु श्री राम जी के भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन व नए निर्मित मंदिर में रामलला के विराजमान होने के पावन अवसर पर आमंत्रण देने जिले के सभी पांच ब्लाकों में नगरों गांवो कस्बो में घर घर जाएंगे व आमंत्रण देंगे बालोद जिला में इस कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु संघ परिवार व विहिप के साथ साथ सभी हिन्दू संगठनों,मंदिर समितियों,सामाजिक संस्थाओं,हिंदू विचारो को लेकर कार्य कर रहे धर्म गुरुओं,महिला समितियों,युवा समितियों सहित अन्य संगठन के सभी लोगो की सहभागिता होगी इसके लिए विहिप संगठन लगातार जनजागरण करने बैठक आयोजित कर रहे है। बालोद जिला के लिए अक्षत कलश लेकर संगठन के लोग देर शाम आज गुरुर के राममंदिर पहुंचे जहां मंदिर में कलश को रखा गया है। वही कल शनिवार को दोपहर 2 बजे कलश बालोद शहर में पहुंचेगा जिसकी तैयारी संघ व विहिप संगठन के लोग कर रहे है। जँहा बालोद शहर आगमन पर भव्य स्वागत व पूजन शहरवासियों के द्वारा किया जाएगा ।