प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्तिक पूर्णिमा पर्व, रेलवे में पिछले 35 वर्षो से किया जा रहा भंडारा का आयोजन

बालोद – कार्तिक पूर्णिमा का पर्व सोमवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सोमवार को सुबह से लोगो ने तालाबों व तांदुला नदी में स्नान कर केले कें पेड़ की छाल में दीप प्रज्ज्वलित कर पानी में बहाएं वही सुबह से शिवालयों मंदिर में पहूंचकर पूजा अर्चना किए तो वही सिक्ख समाज के अनुयाई सुबह स्नान कर गुरुद्वारों में जाकर गुरुवाणी सुने और इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाए ।

रेलवे शिव मंदिर में बीते करीब 35 सालो से भंडारा का होता है आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा में जहां सिक्ख समाज द्वारा गुरुद्वारा में भंडारा का आयोजन किया जाता है वही बालोद के रेलवे कालोनी में पिछले करीब 35 वर्षो से कार्तिक पूर्णिमा पर महाप्रसादी के रूप में भंडारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी रेलवे के शिव मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया स्थानीय लोगो ने बताए की पूर्व में मंदिर के पुजारी लालू प्रसाद पाठक और कालोनी वासियों द्वारा कार्तिक माह के हर सोमवार को शिव मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता था तथा पूर्णिमा पर कालोनी वासी मिलकर इस भंडारे का आयोजन करते थे इस पुराने परंपरा को आज भी कालोनी के युवकों द्वारा निर्वहन किया जा रहा है । रेलवे में आयोजित इस भंडारे में रेलवे कालोनी वासी सहित आसपास के स्थानीय लोग और रैक प्वाइंट के मजदूर भी पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए इस आयोजन में मुख्य रूप से गजेंद्र साहू,शिव ठाकुर,मीनू साहू,देवेंद्र साहू,सूरज यादव, संतोष राव,महेश पाठक,शिव यादव, युवराज यादव,कार्तिक साहू, अद्भुद चरण,भानु ,अमित यादव,मनीष राजपूत, सुनील,विक्की ,अजय परचानी,जीतू माधवानी, दाऊद खान शशी राजपूत,नोहर बाग सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!