बालोद – बालोद जिले में फिर एक बार दंतेल हाथी का दस्तक हो चुका है वर्तमान में प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेल हाथी गुरुर वन परिक्षेत्र के मैदानी भेजा गांव के जंगल में पहुंच चुका है…वही ड्यूटी में तैनात वन कर्मियों ने बताया कि दंतेल हाथी देर रात धमतरी वन परिक्षेत्र से बालोद जिले में प्रवेश किया और सीमावर्ती गांव बोरिदकला के एक राइस मिल के भीतर घुसा था ..
जिसके बाद रात भर वन विभाग के कर्मी निगरानी करते रहे इस बीच सुबह सुबह हाथी राइस मिल से निकलकर जगतरा के मार्ग से होते हुए गुरुर वन परिक्षेत्र के जंगलीभेजा गांव से लगे जंगल में प्रवेश किया है..जिसके बाद वन विभाग ने आसपास के करीब आधा दर्जन गांवो को अलर्ट कर दिया है और वन विभाग की टीम लगातार हाथी के विचरण पर निगरानी में जुटी हुई है। तथा आसपास के ग्रामीणों को हाथी वाले क्षेत्र से गुजरने तथा जगलो कें भीतर जाने से मना किया गया है।