बालोद-17 नवंबर को चुनावी महापर्व में बालोद जिले के तीनो विधानसभा में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और पुरे जिले में 77.67% तथा संजारी बालोद में 79 % से ज्यादा मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद लोग अब भी मतदान कर सकेंगे। बालोद जिले के तीनों विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत तीन सीटों पर मतदान हुआ। इन तीन सीटों में दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। शाम पांच बजे तक बालोद जिले में 77.67 फीसदी मतदान हुआ।
जानें शाम पांच बजे तक किस जिले में सबसे अधिक हुआ मतदान
छग विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान संजारी बालोद विधानसभा में हुआ, यहां 79.63% लोगों ने मतदान किया। सबसे कम मतदान प्रतिशत डोंडीलोहार रहा। यहां 75.01% मतदाताओं ने मतदान किया।
संजारी बालोद विधानसभा – 79.63%
डौंडीलोहारा विधानसभा – 75.01%
गुंडरदेही विधानसभा- 78.27%