बालोद- छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए बालोद जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर आज मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, बालोद जिले में दोपहर 01 बजे तक 43.05% मतदान किए जा चुके है। सबसे ज्यादा गुंडरदेही विधानसभा में 43.84 प्रतिशत मतदान हुआ है,वही जिले के संजारी बालोद विधानसभा के ग्राम मुजगहन में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है 1 बजे की स्थिति में मात्र 4 वोट पड़े है
मुजगहन के ग्रामीणों ने किए चुनाव बहिष्कार
बालोद जिले के मुजगहन गांव के पूर्व ग्राम पटेल द्वारा आज भी खुद को ग्राम पटेल बताकर गांव में 7से 8 जगह शासकीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए बालोद कलेक्टर के पास शिकायत किया था। वही ग्रामीणों द्वारा यह भी कहा गया उनके द्वारा लगातार मांग के बाद भी उक्त व्यक्ति पर प्रशासन कार्यवाही नही कर रही है…आगे भी स्थिति यही रही तो आगामी विधानसभा और अन्य चुनावों में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दिया था लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांगों पर ध्यान नही देने के कारण चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
क्या है मामला
बालोद जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव मुजगहन जहां पर गांव के पूर्व ग्राम पटेल हनीफ खान आज भी खुद को ग्राम पटेल बता रहा है..जबकि 2007 में ही बालोद एसडीएम द्वारा उनको बर्खास्त कर दिया गया था…लेकिन आज भी हनीफ खान खुद को ग्राम पटेल बताकर लगातार शासकीय जमीनों पर कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण कर रहे है..यही नही तथाकथित व्यक्ति द्वारा दबंगई दिखाकर ग्रामीणों को डराया भी जाता है.जिससे परेशान ग्रामीण बालोद जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और बोले कि उक्त व्यक्ति को 2007 में पद से हटाने के बाद भी आज तक खुद को ग्राम पटेल बताया जा रहा है,तथा तत्कालीन समय मे शासन द्वारा दी गई जमीन तथा बाद में उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शासकीय जमीनों पर किये गए कब्जे को हटाने तथा उनको पद से हटाए जाने की फिर से विधिवत घोषणा की मांग की थी।ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 6 माह से लगातार प्रशासन के चक्कर लगाया जा रहा है..लेकिन प्रशासन उनके इस मामले को गंभीरता से नही ले।रही है….जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है..वही ग्रामीणों ने बताया कि इस बार भी उनके मांगो को प्रशासन द्वारा अनदेखी की जाती है तो आने वाले दिनों में उनके द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव तथा अन्य चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी प्रशासन को दिया था। तो वही डौंडीलोहारा विधानसभा से तुएगोन्दी में भी चुनाव बहिष्कार की खबर आ रही है।