बालोद-बालोद जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए केवल दो दिन का समय बाकी रह गया है। राजनीतिक दलों ने प्रचार समाप्त होने के पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। संजारी बालोद विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। लेकिन काग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही मीना सतेंद्र साहू और हमर राज पार्टी से विनोद नागवंशी चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया हैं।
इसी बीच बुधवार को काग्रेस प्रत्याशी सगीता सिन्हा ने शहर में रैली निकालकर लोगो से अपना समर्थन मांगा वही स्थानीय जय स्तंभ चौक में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के चुनावी घोषणा जिसमे किसानो के कर्ज माफी हर महिलाओ को गैस सिलेंडर में 500 रुपए की छूट और हर महिलाओ के खाते में 15 हजार रुपए सालाना मिलने सहित अन्य घोषणाओं का लाभ सीधे आम जनता को मिलने के दावों के साथ जनता से इस चुनाव में वोट देने की अपील करते दिखे वही संगीता सिन्हा ने बताए की उनको इस जनसंपर्क अभियान में लोगो का भरपूर समर्थन मिला और लोग अब इस चुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में वोट करेंगी।
वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव के समर्थन में शहर के 20 वार्डो में बाइक रैली निकालकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
तो इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मीना सतेंद्र साहू के समर्थन में भी भी खासी भीड़ सड़को पर नजर आई और शहर में बाइक रैली निकाली गई। बुधवार सांय 5 बजे चुनाव प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी-अपनी ताकत दिखाई। इसके बाद दो दिन राजनीतिक दलों के प्रत्याशी बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे।बालोद जिले में 17 नवंबर को मतदान है।