प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


ऑब्जर्वर की टीम ने ली अंतिम तैयारी का जायजा…बालोद जिले में।कितने मतदान केंद्र,कितने संवेदनशील कितने अतिसंवेदनशील …क्या प्रशासनिक व्यवस्था पढ़े ये खास खबर

बालोद सामान्य प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार, पुलिस प्रेक्षक दिवाकर शर्मा के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बुधवार को लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट स्थित स्ट्रांग रूम में पहुँचकर निर्वाचन कार्य से जुड़े अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश द्वार, सुरक्षा में तैनात पुलिस एव अर्धसैनिक बलों के लिए निर्धारित स्थान, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, वेब कास्टिंग के लिए निर्धारित स्थल आदि का बारिकी से मुआयना किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षा आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाईवलीहुड काॅलेज में मतदान दलों के सामग्री वितरण के माॅकड्रील का भी अवलोकन किया। कुलदीप शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए सामग्री वितरण केंद्र के अलावा मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए आने वाले मतदान कर्मियों के भोजन एवं जलपान व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिले में पर्याप्त बल उपलब्ध-
एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले के सभी 814 मतदान केंद्रों में सुरक्षा जवान तैनात रहेँगे। जिले में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीएफ के जवान आये हुए है। संवेदनशील क्षेत्र जैसे महामाया, डौंडी और गुरुर के कुछ क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जवानों की तैनाती रहेगी। एसपी ने आगे बताया कि जिले में पर्याप्त बल उपलब्ध हैं।

164 बसों को किया गया रिजर्व
उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि आज गुरुवार को सुबह 6 बजे से स्ट्रांग रूम से मतदान दल को रवाना किया जाएगा। मतदान दलों को केंद्रों तक भेजने के लिए कुल 164 बसों को रिजर्व किया गया है, प्रत्येक केंद्रों में 4 कर्मचारी यानि की 814 केंद्रों में 3 हजार 256 मतदान कर्मचारी मतदान सम्पन्न करवाएंगे। वही जिले के गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत खर्रा व चिचबोड़ एवं डौंडीलोहारा विधानसभा अंतर्गत डूमरपाल को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है। क्रिटिकल मतदान केंद्र मतलब की यहां बीते चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक प्रत्याशी को मत और केंद्र में कुल 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। जिसके चलते इस केंद्र को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है।

814 मतदान केंद्र
उल्लेखनीय हो कि जिले में 3 लाख 38 हजार 892 पुरूष, 3 लाख 50 हजार 33 महिला और थर्ड जेंडर 9 कुल 6 लाख 88 हजार 954 मतदाता हैं। वही 814 मतदान केंद्र है। संजारी बालोद में 258, डौंडीलोहारा में 270 और गुंडरदेही विधानसभा में 286 केंद्र बनाए गए है। जिले के प्रत्येक विधानसभा मे 10-10 यानी कि कुल 30 मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा। तो वही एक-एक मत मतदान केंद्र का प्रबंधन दिव्यांग मतदान एवं सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा संचालन किया जाएगा।

संवेदनशील मतदान क्षेत्र
संजारी बालोद विधानसभा- मालगांव, मुल्ले, हर्राठेमा, गोड़पाल, हितेकसा, नारागांव, बड़भूम, पेटेचुवा
डौंडीलोहारा विधानसभा- आमाबाहरा, खलबत्तर, पीपरखार, कुमुड़कट्टा, झीक़ाटोला, कटरेल, बिटाल, धोबेदंड, कोड़ेकसा, ब्रम्हनी, घोटिया, मरकाटोला, आमाडुला, नलकसा, कोपेडेरा सहित अन्य

प्रदेशरूची से जुड़ने तथा खबरे एवं विज्ञापन के लिए आप नीचे दिए नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते है।
                Mo -9893162815
                          संतोष साहू
                         प्रधान संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!