बालोद-बालोद से 3 किमी दूरी पर स्थित झलमला चौक में स्थित एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने दिनदहाड़े मकान का तोड़कर सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग गए।
चोरी के सामान की कीमत लगभग 02 लाख 84 हजार 390 रूपए बताई जा रही है। जानकारी अनुसार मकान मालिक मुकेश त्रिपाठी का धोठिया चौक में किराने का दुकान है और उनकी पत्नी शिक्षिका स्कूल गई थी। मुकेश त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को सुबह मै एवं मेरी पत्नी ग्राम घोटिया अपने-अपने डियुटी में गये थे एवं मेरे दोनों बच्चे स्कूल गये थे । लगभग शाम 05/00 बजे मेरी पत्नी स्कूल से वापस आयी तो मेरे लडका समृद्ध त्रिपाठी ने मेरी पत्नी को बताये है की घर का मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो कमरा का सामान बिखरा हुआ पडा था तब मेरी पत्नी ने मुझे फोन कर घटना के संबंध में बतायी तो मै भी खबर पारक घर आया हूं तब देखा कि घर के हाल में रखे आलमारी खुला हुआ था कमरा अंदर जाकर देखा तो दोनो लोहे का आलमारी में रखे सामान बिखरा हुआ पडा था बहुत से कमरा में रखे बिस्तर पर बिखरा पडा था मै और मेरी पत्नी आलमारी में रखे सामान को चेक करने पर आलमारी में रखे सोने का रिंग 02 नग वजनी 8.040 ग्राम कीमती 7800 रूपये सोने का लकेट 01 नग 3.360 ग्राम कीमती 3,300 रूपये , सोने का चैन 01 नग 3.820 ग्राम कीमती 14,516 रूपये , सोने का नेकलेश 01 नग 19.840 ग्राम कीमती 62,600 रूपये , सोने का 01 जोडी कंगन 28.350 ग्राम कीमती 85,150 रूपये , सोने का लग सेट 01 नग 39.950 ग्राम कीमती 62,700 रूपये एवं चांदी का जेवरात , चांदी का छल्ला, पैर पट्टी, बाली कीमती 7,530 रूपये , चांदी का झुमका 01 नग कीमती 980 रूपये , चांदी का पायजेब कीमती 7,871 रूपये , चांदी का मोती 1,170 रूपये , चांदी का कनौती कीमती 470 रूपये , चांदी का गेंहू दाना कीमती 860 रूपये , चांदी का पायल कीमती 940 रूपये , चांदी का पायल 03 जोडी किमती 8,200 रूपये , चांदी का कवरिंग चैनय कीमती 700 रूपये , चांदी का पायल 01 जोडी 3,530 रूपये , चांदी का पायल 01 जोडी कीमती 2110 रूपये , चांदी का पायल 04 जोडी 12,150 रूपये एवं पुरानी इस्तेमाली सेमसंग गलैक्सी A20 ,सेमसंग गलैक्सी J2 प्रो कीमती 7,000 रूपये । कुल सोना 10 तोला 360 ग्राम एवं चांदी 69 तोला जिसकी कीमती 02 लाख 84 हजार 390 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर शनिवार को प्रात: 11.00 से शाम 04.00 बजे के मध्य चोरी कर ले गया है ।
झलमला में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी का मामला आया सामने…..करीब 3 लाख का सामान पार…बालोद थाने में दर्ज हुआ मामला
