प्रदेश रूचि


*Video:-बालोद जिले के गुंडरदेही में एक सामाजिक भवन की नीव खुदाई के दौरान निकला 12 नग प्राचीन शिवलिंग, गुंडरदेही एसडीएम ने पुरातत्व विभाग को लिखी चिट्ठी… ईधर स्थानीय लोगो ने शुरू की पूजा*

 

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं….. बालोद के गुंडरदेही में एक भवन निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान 12 शिवलिंग नुमा पत्थर निकले हैं, जिनमें से एक खंडित हो गया है….. शिवलिंग नुमा मिले इस पत्थर को प्राचीन समय का पुरातत्विक माना जा रहा है….. स्थानीय लोग अब उसी निर्माण स्थलीय पर मौजूद नीम के पेड़ के नीचे 11 शिवलिंग नुमा को रखकर उसकी पूजा-अर्चना कर रहे है, नारियल और पैसे का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है, पूजा अर्चना की जा रही है….वही इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा है

. दरअसल गुंडरदेही नगर के वार्ड 8 के संजय चौक पर सतनाम भवन का निर्माण किया जाना है…. जिसके लिए खुदाई की जा रही थी…. इसी दौरान खुदाई में गड्ढा खोद रहे मजदूरों को खुदाई के दौरान 12 नग शिवलिंग नुमा पुरातत्विक पत्थर मिला….. पूरे मामले में स्थानीय लोगो व मजदूरों कि माने तो मजदूरों की माने तो जब उन्होंने गड्ढा करना शुरू किया, तब फावड़े से गड्ढा करते दौरान फावड़े की किसी चीज़ से टकराने की आवाज़ आई, जब उन्होंने देखा तो शिवलिंग नुमा 12 प्राचीन पत्थर नज़र आया…. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ठेकेदार को दी और उसे पानी से धोकर वही स्तिथ नीम के पेड़ के नीचे रख दिया…. तब से क्षेत्र के लोग शिवलिंगनुमा की पूजा अर्चना कर रहे है…. वही सतनामी समाज के लोगों ने बताया कि यहां भवन निर्माण के साथ शिव का छोटा मन्दिर भी बनाया जाएगा….. और उन्होंने पुरातत्व विभाग और प्रशासन को हर तरह का सहयोग करने की बात कही…. मामले में गुंडरदेही के एसडीएम मनोज मरकाम ने बताया की इसकी जानकारी उन्होंने पुरातत्व विभाग को देने की बात कही है…. उसके बाद जांच व निरीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा….. फिलहाल देखना होगा कि पुरातत्व विभाग की जांच में आगे क्या होता है..? बहरहाल क्षेत्र के लोग इस 11 शिवलिंगनुमा की पूजा अर्चना कर रहे है और रोजाना सैकड़ो की संख्या में लोग यहां पहुच रहे है…..

 

 

आपको बतादे अचानक जमीन खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से लोगो में एक अलग उत्सुकता देखी जा रही है..वही अब इस जगह पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है…. जिसके बाद से लगातार क्षेत्र के लोग वहां आकर उसकी पूजा अर्चना कर रहे है…. खुदाई के दौरान शिवलिंग नुमा मिलने के बाद से शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग नारियल, अगरबत्ती, और पूजा सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं….तो वही लोग पैसे का चढ़ावा भी चढ़ा रहे है….वही लोगो की उमड़ती भीड़ के बाद अब सतनामी समाज के लोग यहां यह भवन के साथ मंदिर निर्माण की बात भी कह रहे हैं…..लेकिन मामला पुरातत्व से जुडने के चलते लोगो में असमंजस की भी स्थिति है..बहरहाल देखना होगा मामले में पुरातत्व विभाग की टीम कब तक पहुंचती है..और खुदाई के दौरान मिले प्राचीन शिवलिंग को लेकर क्या निर्णय लेती है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!