बालोद – बुधवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 53 सीटो पर अपने प्रत्यासियों की दूसरी सूची जारी कर दी है वही इस सूची में बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा की सीट पर विधायक कुंवर सिंह निषाद को फिर से कांग्रेस ने टिकट देने का फैसला किया जिसके तुरंत बाद भाजपा नेता का बड़ा बयान सामने आया है।
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं जिला पंचायत बालोद के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला ने कहा गुंडरदेही विधानसभा में इस बार कमल खिलेगा।भाजपा की जीत तय है। भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार वीरेंद्र साहू पर विधानसभा की जनता अपना विश्वास जताएगी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि गुंडरदेही विधानसभा की जनता विधायक कुंवर निषाद के आतंक का खात्मा करने को तैयार है कुंवर सिंह निषाद के विधायक बनने के बाद पूरे विधानसभा में धरातल में कोई विकास कार्य नही हुआ।सिर्फ झूठी घोषणाएं कुंवर निषाद द्वारा की गई ।बीते पांच वर्षों में अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फल फूल रहा है विधायक बनते ही कुंवर निषाद को सिर्फ और सिर्फ पैसा ही दिखा इसके लिए उन्होंने जमकर अवैध शराब का विक्रय गांव गांव कराया जिससे हर गांव में अशांति का माहौल बना हुआ है गुंडरदेही विधानसभा की महिलाएं आए दिन प्रताड़ित ही रही है नाबालिक बच्चे शराब की आसानी से उपलब्धता के कारण बिगड़ रहे हैं जिससे उनकी जिंदगी खराब हो रही है बच्चों के माता पिता उनके भविष्य के लिए चिंतित हैं भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा की क्षेत्र के सरपंचों का कहना है कि गुंडरदेही विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर निषाद को हर काम में कमीशन चाहिए कमीशन का प्रतिशत 10%से 40% तक पहुंच गया है जब कमीशन की राशि ही इतना हो गया है तो समझ सकते हैं की किस तरह का विकास हुआ होगा हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कमीशन का खेल है । विधायक कुंवर निषाद के संरक्षण में जुआ सट्टा अवैध कारोबार तेजी से फैला है l
भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा अब इस बार गुंडरदेही विधानसभा से ऐसे कमीशन खोर विधायक की विदाई करने का मन यहां की जनता ने बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से जिताएगी और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभायेगी ।
आपको बतादे बालोद जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है तथा गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद पिछले चुनाव में।जिले सर्वाधिक वोटो से विजयी रहे थे और उनके कार्यशैली को देखकर कांग्रेस ने फिर से उन पर भरोसा दिखाया है। वही जिले के तीनों सीटो पर अब दोनो ही दलों ने अपने प्रत्याशी को घोषणा के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी आगे और तेज होने की संभावना है लेकिन ऐसे बयानबाजी के बीच इन सीटो पर किसका कब्जा होगा जनता किसे अपना विधायक चुनेगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा ।