चैनल को करे सब्सक्राइब
बालोद राजनांदगांव मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन इस घटना में फोर्ड कंपनी की तूफान गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई….दरअसल कांकेर जिले के लखनपुरी गांव के कुछ श्रद्धालु डोंगरगढ़ से माँ बम्लेश्वरी का दर्शन कर वापस अपने घर लखनपुरी लौट रहे थे …. तभी राजनांदगांव-बालोद मुख्य मार्ग पर स्तिथ ग्राम तरौद के पास गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा …जिसके बाद वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और गाड़ी में बैठे सभी 12 लोगो नीचे उतारा….जिसके बाद गाड़ी में अचानक आग की लपटे बढ़ गई और मुख्यमार्ग पर आवाजाही को बंद करनी पड़ी…..और स्थानीय लोगो द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई..जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच हालात को काबू करने का प्रयास किए।
वही घटना पर वाहन चालक ने अंदेशा जताते बताया कि वाहन से ऑयल लीकेज होने की वजह से आग लगी … वाहन चालक ने बताया कि वाहन 12 सीटर फोर्स कंपनी की सवारी गाड़ी थी, गाड़ी में सवार सभी कांकेर जिले के लखनपुरी के रहने वाले थे, जो कि बीती सोमवार की रात 11 बजे डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने निकले थे, तभी घर वापस लौटते वक्त यह हादसा हुआ…बहरहाल गाड़ी पर सवार बच्चे, महिला सहित सभी 12 लोगसुरक्षित है तथा मामले पर बालोद पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है।