प्रदेश रूचि


बालोद कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर दल्लीराजहरा के व्यवसायी को किया ठगने का प्रयास.. सजग व्यवसायी ने कलेक्टर को दी मामले की जानकारी…मामले पर बालोद कलेक्टर बोले…..

 

ब्रेकिंग बालोद – बालोद जिले से साइबर ठग का बड़ा मामला सामने आ रहा है ।इस बार साइबर ठग ने बालोद कलेक्टर व आईएएस अधिकारी कुलदीप शर्मा का फेसबुक अकाउंट के नाम पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर उनके फ्रेंडलिस्ट से जुड़े लोगो को ठगी का प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में ठग ने बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा के फेसबुक अकाउंट से दल्लीराजहरा के एक व्यवसायी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष से सामान बिक्री के नाम हुई चैटिंग किया। जिसके बाद हुआ मामले का खुलासा हुआ है. इस चैटिंग को लेकर व्यवसायी स्वाधीन जैन ने बालोद कलेक्टर को मामले की जानकारी दे दी है…इस चैटिंग में हैकर ने किसी सीआरपीएफ अधिकारी के पुराने फर्नीचर को बेचने के नाम पर ठगी का प्रयास किया था लेकिन व्यवसायी के सजगता के चलते वे ठगी का शिकार होने से बाल बाल बच गए।

मामले पर व्यवसायी स्वाधीन जैन ने बताया कि आज सुबह जैसे ही उनके मोबाइल के फेसबुक पर बालोद कलेक्टर के अकाउंट से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आया और उसे एक्सेप्ट करते ही उनके चैट बॉक्स पर एक मैसेज आया वो थोड़े अचंभित हो गए क्योंकि मैसेज बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा के फेसबुक अकाउंट से चैट बॉक्स पर मैसेज था । स्वाधीन ने बताया कि शुरुआती मैसेज में वे भी परेशान हो गए कि आखिर कलेक्टर किसी अधिकारी के फर्नीचर बेचने के संदर्भ पर मैसेज कैसे कर रहे है। जिसके बाद स्वाधीन ने फेसबुक अकाउंट का हिस्ट्री चेक किया तो पता चला कि यह अकाउंट महज 6 दिन पहले ही बनाया गया है। और कलेक्टर के पुराने अकाउंट की सारी फोटो को उसी समय अपलोड कर कलेक्टर के अकाउंट से मिलती जुलती अकाउंट बनाकर उनके फ्रेंड लिस्ट को सर्च कर उन्हें फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजकर उनके साथ ठगी का प्रयास कर रहे है

इस मामले को लेकर बालोद कलेक्टर से संपर्क करने पर कलेक्टर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक अकाउंट बनाया गया है इसकी जानकारी बालोद एसपी को दे दी गई है।वही मामले की जानकारी मिलते ही बालोद एसपी के निर्देशन में बालोद पुलिस के साइबर सेल तक पहुंच चुकी है और मामले पर पुलिस भी तफ्तीश में जुट चुका है।

 

 

 

 

कृपया खबर चोरी न करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!