बालोद – बालोद जिले के शिक्षा विभाग में एक संकुल समन्वयक का शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया आया है….पूरे मामले में डौंडी लोहारा ब्लाक के एक स्कूल की शिक्षिका ने अपने ही संकुल समन्वयक पर छेड़छाड़ करने की शिकायत की है….जानकारी के अनुसार पीड़ित शिक्षिका ने संकुल समन्वयक गैंदलाल साहू के खिलाफ डौंडी लोहारा थाने में शिकायत की…लेकिन मामला शिक्षा विभाग से जुड़े होने के कारण मामले में शिक्षा विभाग के उच्च कार्यालय से अनुमति आवश्यक होने के चलते शिक्षिका ने बालोद जिला शिक्षा कार्यालय में मामले की लिखित शिकायत कर दी है….वही इस पूरे मामले पर बालोद जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव कि माने तो इस घटना पर उनके द्वारा 2 महिला प्राचार्यो की जांच समिति गठित कर दी है । तथा मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ आगे कार्यवाही की बात कही जा रही है !
पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक गैंदलाल साहू (एलबी) का मूल पदस्थापना प्राथमिक शाला खैरीडीह है जो की संबलपुर संकुल समन्वयक के प्रभार पर है तथा शिकायत के अनुसार आरोपी शिक्षक डौंडीलोहारा में अपने निवास में अपना निजी कार्यालय का संचालन करता है। तथा स्कूल कार्यालयीन कार्यों के लिए शिक्षको को वही बुलाता है…इस दौरान 30 सितंबर को शिक्षिका जब शिक्षक के निवास कार्यालय पहुंची तो वहां पर शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किया जिसका विरोध करते हुए महिला शिक्षिका वापस आ गई वही 5 अक्टूबर को शिक्षक अपने ड्यूटी और स्कूल निरीक्षण के नाम पर स्कूल पहुंचा और फिर से उक्त महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकत करने लगा…जिसके बाद महिला शिक्षिका ने पहले स्थानीय थाने और ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पास मामले की शिकायत की।वही मामले की गंभीरता को देखते हुए डौंडी लोहारा बीईओ के माध्यम से बालोद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले पर एक जांच टीम गठित कर दी है।
बहरहाल देखना होगा मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आरोपी शिक्षक पर आगे क्या कार्यवाही होती है..तथा शिक्षा को कलंकित करने वाले शिक्षक के इस हरकत पर किस तरह का रुख अख्तियार करते है।