बालोद- छत्तीसगढ़ प्रांत सेन नाई समाज का बालोद ब्लाक के जुगेरा में सामाजिक निर्वाचन का कार्यक्रम रखा गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान मतदान प्रक्रिया से चुनाव संम्पन्ना कराया गया ।चुनाव का मतगणना दुर्ग में सम्पन्न हुआ।जिसमें पुनीत राम सेन, विनोद सेन एवं लक्ष्मी नारायण सेन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ।
मतदान के लिए अलग से पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई थी। मतदान के बाद वोटों की गिनती गई जिसमें पुनीत राम सेन को 1196 मत प्राप्त हुए वहीं दूसरे नंबर पर लक्ष्मी नारायण सेन को 1084 मत मिले और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन को 884 मत प्राप्त हुआ 17 मत खारिज हुए कुल मतदान 3181 मत पड़े, इस तरह पुनीत राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी नारायण सेन से 112 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया, पुनीत राम सेन की जबरदस्त जीत से पूरे छत्तीसगढ़ सेन (नाई) समाज में हर्ष का माहौल है।
पुनीत राम सेन को बधाई देने वालों में अध्यक्ष जिला सेन समाज बालोद जगन लाल कौशिक , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास, सचिव जितेंद्र कुमार श्रीवास , कोषाध्यक्ष झग्गर सिंह कौशिक, सहसचिव मोहन लाल सेन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भीमेश्वरी सेन, कर्मचारी प्रकोष्ठ मीना कौशिक, युवा प्रकोष्ठ विक्की भारद्वाज सेलून संघ अध्यक्ष चंद्रा श्रीवास महामंत्री भुवन लाल श्रीवास , संरक्षक कन्हैयालाल श्रीवास, कार्यकारिणी सदस्य शिव प्रसाद भरतद्वाज ,उपाध्यक्ष लोचन सेन , ब्लाक सेलून संघ अध्यक्ष मुकेश कौशिक जी, ईकाई अध्यक्ष ढाल सिंह भारद्वाज,बल्ला भारद्वाज, ब्लाक अध्यक्ष बालोद घनश्याम कौशिक,डौंडी अध्यक्ष संतोष कौशिक, देवरी ब्लाक अध्यक्ष लोकेश कौशिक, लोहारा ब्लाक अध्यक्ष बिशेसर सेन, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वर सेन गुंडरदेही ब्लाक अध्यक्ष रवि श्रीवास, अर्जुंदा ब्लाक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज एवं बालोद जिले के समस्त स्वजातीयो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।