बालोद- जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र पुरूर सहायक परिक्षेत्र जगतरा से लगे जंगल में घूम रहे दतेल हाथी के हमले से सतर्क रहने के लिए गांव गांव में मुनादी कराई जा रही है। वन विभाग के कक्ष क्रमांक N 20°37’17″E 81°26’8″
237RF कन्नेवाड़ा में इसकी मौजूदगी है।एसडीओ डिंपी बैस ने गावों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उन्हें देर शाम घर से बाहर न निकलने की अपील किया है।बता दे कि एक बार फिर दंतैल हाथी की गुरुर वन परिक्षेत्र में एंट्री हो गई है। लगातार ये हाथी डोंडी रेंज, दल्लीराजहरा के बाद अब गुरुर रेंज में आ गया है।हाथी की चिंघाड़ को सुनकर ग्रामीण अलर्ट हो जाते हैं ।वन विभाग के अनुसार दंतेल हाथी धानापुरी,खैरडीगी गांव से लगे जंगल में है, आज शाम के समय नेशनल हाईवे 30 को पार कर आगे बढ़ने की पुरी सम्भावना है।धानापुरी ,ओडेनाडीह, खैरडीगी,बिच्छीबाहरा,सोहतरा, जगतरा,नैकुरा,बालोदगहन, मुडखुसरा, बोरिदकला,आमापानी के ग्रामीणों से खैरडीगी से जगतरा मार्ग में शाम होने के बाद सफर नही करने की अपील करते हुए ,सतर्क रहकर सुरक्षित घर में रहे , कोई भी व्यक्ति जंगल न जावे,हाथी दिखने पर नजदीक वन अमला को सूचना दे।