प्रदेश रूचि


दंतेल हाथी पहुंचा बालोद वन परिक्षेत्र के धरमपुरा गांव के पास…वन विभाग लगातार ग्रामीणों को कर रहे अलर्ट

बालोद-वन विभाग द्वारा प्रतिदिन हाथी के लोकेशन डिटेल जारी किए जा रहे हैं। जिसके तहत आज शाम साढ़े 5 बजे उक्त दतेल हाथी धरमपुरा में देखा गया। वही वन विभाग ने रानी माई मंदिर से झलमला मार्ग में लोगो को सफर नही करने की अपील किया है। इसके अलावा गावो में मुनादी करवाकर लोगो को सुरक्षित रहने की कहा जा रहा हैं। बता दे कि एक बार फिर दंतैल हाथी की बालोद वन रेंज में एंट्री हो गई है। लगातार ये हाथी डोंडी रेंज के बाद दल्लीराजहरा अब फिर बालोद रेंज में आ गया है। एसडीओ डिंपी बैस ने गावों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उन्हें देर शाम घर से बाहर न निकलने की अपील किया है।हाथी की चिंघाड़ को सुनकर ग्रामीण अलर्ट हो जाते हैं। क्योंकि गांव में कच्चे मकान अधिक हैं। जिसने मकान को किसी भी प्रकार का हानि नही पहुचाया हैं। दतेल हाथी से ग्रामीण डरे व सहमे है। वन विभाग के कक्ष क्रमांक 64RF धरमपूरा में इसकी मौजूदगी है। जिसे देखते हुए अलर्ट ग्राम में तालगांव, नर्रा, रानीमाई मंदिर, देवारभाट, सेमरकोना, रानीमाई – झलमला मुख्य मार्ग को रखा गया हैं। वन विभाग के एसडीओ डिम्पी बैस ने बताया कि एक दतेल हाथी धरमपूरा के जंगल में देखा गया। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है। कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहे सुरक्षित रहे, एक दूसरे को सतर्क करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करें। हाथी विचरण क्षेत्र में रात में सफर नही करने की अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!