राज मिस्त्री कल्याण संध ने हाईवा, ट्रैक्टर परिवहन अतिशीघ्र प्रारंभ करने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
राज मिस्त्री कल्याण संध के अध्यक्ष ने बताया कि सभी मिस्त्री, कुली, रेजा मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं। सभी का कार्य मटेरियल की कमी से निर्माण कार्य पूर्णतः बंद हो गया है. जिसके कारण भूखमरी की सिति निर्मित हो रही है।यदि यथाशीघ्र परिवहन कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो राज मिस्त्री कल्याण संघ के बैनर तले उग्र आन्दोलन पूरे बालोद जिले में मजदूरो को करना पड़ेगा ।
हमारी मांगो को गंभीरता से लेते हुये अतिशीघ्र रेत, गिट्टी, मुरूम, भवन निर्माण सामग्री प्रारंभ किया जा सके । जिससे मजदूरों को पलायन से रोका जा सके । नहीं हुआ तो छत्तीसगढ़ से बालोद जिले से मजदूरों का अन्यत्र पलायन प्रारंभ हो जावेगा जिसके लिए शासन जिम्मेदार होगी।
6 सूत्रीय मांगे
हाईवा परिवहन संघ के अध्यक्ष गोपाल राठी ने बताया कि अवैध परिवहन में कार्यवाही होने पर अवैध लोडिंग करने वाले खदानो पर भी समान कार्यवाही की जावें। रेत खदानो एवं गिट्टी केशर से शासकीय मुल्य पर पर्याप्त मात्रा में रोयल्टी पर्ची उपलब्ध कराया जावें।जिस भंडारण एवं खदानों में रायल्टी उपलब्ध नहीं है। उनको चिन्हांकित कर तत्काल राजसात किया जावे । खनिज विभाग की कार्य में केवल खनिज विभाग हि कार्यवाही करें।मुरूम लीज प्रक्रिया को सरल किया जावें और जल्द से जल्द रायल्टी पर्ची प्रदान किया जावें एवं निजी जमीन में पंचायत प्रस्ताव नही मांगने शामिल हैं।
सभी वाहन मालिकों व बिल्डिंग मटेरियल सफ्लायर लोगो से संध का समर्थन करने की अपील की
हाइवा परिवहन संध के सदस्यों ने
समस्त वाहन मालिकों एवं बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर से हाईवा परिवहन संघ आव्हान करते हुए सभी मालिक एवं सप्लायर अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी करके संध द्वारा की जा रही हड़ताल में सहयोग प्रदान कर बस स्टैंड धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति प्रदान कर अपनी सहमति प्रदान करने की अपील की है। धरना प्रदर्शन में हाईवा परिवहन संघ के अध्यक्ष गोपाल राठी उपाध्यक्ष प्रभात जैन, ओमू साहू, गोविंद चंद्राकर, तेज राम साहू,कोशाध्यक्ष- लीलाराम साहू, सचिव- आशीष चंदेल,सह सचिव- पप्पू साहू, सहयोजक – गौतम गुप्ता, राजेश चुरेन्द्रकार्यकारिणी सदस्य- दिलीप जैन, अतहर बक्श, योगेश साहू, आशीष साहू,सुग्रीव साहू, चंद्रहास साहू,टोकेश साहू एवं संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।