सूरजपुर – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के सतपता से एक दर्दनाक हादसे में 7 वर्ष की बच्ची के कुंए में डूबने से मौत का मामला सामने आया है, वहीँ 03 घँटे चले रेस्क्यु के बाद शव को बाहर निकाल लिया गया,, दरअसल सतपता की रहने वाली मृतका जीनत खानम किराए के मकान में रहती थी,,गुरुवार की शाम स्कूल से लौटने के बाद, जीनत अपने बड़ी बहन के साथ घर के पास मदरसे में गई थी,,जहाँ मदरसा की छुट्टी होने पर घर वापस आते वक्त पागल कुत्ते के दौड़ाने पर भागने के दौरान गढ्ढे नुमा कुएँ में गिर गई,जहां इस पूरे घटना को साथ आ रही बहन ने देख घरवालों व पड़ोसियों को बताया,,वहीँ घटना की सूचना विश्रामपुर पुलिस समेत नगर सेना की रेस्क्यु टीम को दी गई,,जहां मौके पर पहुंच टीम ने खोजबीन शुरू की व लगभग 03 घँटों की मशक्कत से जीनत की लाश को कुएँ से बाहर निकाल लिया,,फिलहाल विश्रामपुर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं,,
*रोजगार की तलाश में दुबई जाने निकला था पिता ,,*
पड़ोसियों के मुताबिक विश्रामपुर में टायर रिपेयरिंग का कार्य कर जीवन यापन करने वाले मोहम्मद जसीम सतपता में अपने परिवार को कुछ दिन पहले ही किराए के मकान में शिफ़्ट करने के बाद रोजगार की तलाश में दुबई जाने निकला था,,जहां एक दिन बाद ही उनकी दुबई की फ़्लाइट थी,,वहीँ आज शाम अचानक बच्ची जीनत की मौत की खबर पाकर पिता जसीम हैरान रह गया,,व दिल्ली से वापस घर के लिए निकल गया है,,जहाँ पूरे परिवार में एकाएक मातम छा गया,,वहीँ बच्ची की डूबने की खबर से सतपता विश्रामपुर समेत आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई,,
*ख़तरनाक कुएँ को पाटने की मांग,,,*
गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सतपता एक बड़ी आबादी वाला गाँव है,,जहाँ गाँव के बीच मे एक खाली ग्राउंड है,,वहीँ गाँव के बच्चे भी इस जगह पर खेलते है,,और इसी जगह एक बड़ा सा गढ्ढा नुमा खतरनाक कुआं है,,जहां गांव वाले कुएँ में अपशिष्ट पदार्थ कचड़ा फेंकते हैं,, बारिश का समय होने की वजह से कुएँ में पानी भरा हुआ है,,वहीँ आज जब मृतिका बच्ची कुत्ते के दौड़ाने से भाग रही थी, तो कुआं नजर नहीं आया जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ,,घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से कुआं को जल्द से जल्द मिट्टी डाल कर पाटने की मांग की है,, ताकि भविष्य में दोबारा कोई हादसा न हो,,,