रायपुर- छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है सीएम भूपेश बघेल ने कृषि विभाग में 558 पदों पर सीधी भर्ती के लिये आदेश जारी कर दिया मामले में सीएम बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है और कहा
क्योंकि बात भरोसे की है….
युवाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की तरफ से एक और तोहफा
कृषि विभाग में 558 पदों पर होगी सीधी भर्ती
मुख्यमंत्री जी ने #भेंट_मुलाकात_युवाओं_के_साथ कार्यक्रम में युवाओं से किया वादा निभाया।
मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कृषि विभाग में… pic.twitter.com/k3cY8h5PBD— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 14, 2023
क्योंकि बात भरोसे की है….
युवाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की तरफ से एक और तोहफा
कृषि विभाग में 558 पदों पर होगी सीधी भर्ती
मुख्यमंत्री जी ने #भेंट_मुलाकात_युवाओं_के_साथ कार्यक्रम में युवाओं से किया वादा निभाया।
मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, सर्वेयर, प्रयोगशाला सहायक, अनुरेखक, सहायक ग्रेड 3,डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो, वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होगी भर्ती।
#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार
@AgriCgGov