बालोद- भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर जिला बीजेपी कार्यालय में भाजपा ने प्रेस वार्ता की। जिसमें मौजूदा नेताओ ने कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया। बता दें कि शुक्रवार को डौंडीलोहारा विधानसभा के डौंडी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रवेश करेगी जो दल्लीराजहरा, कुसुमकसा होते हुए बालोद जिला मुख्यालय में पहुंचेगी। इस दौरान डौंडी, बालोद और मार्री बंगला, में बड़ी सभा होगी। इस परिवर्तन यात्रा व जनसभा की सफलता के लिए भाजपा के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बताया। इस दौरान जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर स्वागत, स्वागत सभा और जनसभा का आयोजन होगा। प्रेस वार्ता में यात्रा प्रभारी राकेश यादव, जिला समन्वयक कृष्णकांत पवार ने मौजूदा कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीडऩ, भ्रष्टाचार, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी सहित कांग्रेस सरकार द्वारा बरते जा रहे तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश में भाजपा की तरफ से परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। पत्रकार वार्ता में बीजेपी जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, वरिष्ठ नेता छगन साहू, राकेश यादव छोटू, सुरेंद्र देशमुख, नरेश साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।पत्रकारों को संबोधित करते हुए यात्रा प्रभारी राकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस राज में छात्र, महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है। जमकर भ्र्ष्टाचार हो रहा है। गैंगरेप हो रहे हैं, आत्महत्या हो रही है। इस वजह से जनता को जागरूक करना परिवर्तन यात्रा का मुख्य लक्ष्य है। इन्होंने कहा कि देखते-देखते 5 साल बीत गए लेकिन अपेक्षा अनुरूप हुआ कुछ नहीं। विकास के पायदान पर जिस तरह बालोद जिला को प्रगतिरत रहना चाहिए था, शहर व ग्रामीण अंचल में विकास हो जाने चाहिए थे ऐसा हो ना सका। बदहाल सड़कें, सुविधाओं का अभाव यहां लोगों को निराश करती है। रोजगार की दिशा में पिछले पांच साल शासन प्रशासन स्तर से कोई कार्य योजना नहीं बनी जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके।
यात्रा में शामिल होकर परिवर्तन का संकल्प लेने का आव्हान
यात्रा के जिला समन्वयक कृष्णकांत पवार ने बताया की जिले की जनता में कांग्रेस के तीनों विधायक के प्रति गुस्सा और नाराजगी है। इसलिए जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होंने कहा भूपेश सरकार सबसे भ्रष्टतम है। बिना लेनदेन के तो कोई भी कम होता ही नहीं है। ये घोटालेबाजों की सरकार है। हर काम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से आम जन को अधिक से अधिक संख्या में सभा में आकर परिवर्तन का संकल्प लेने का आव्हान कर निमत्रण दिया।
बालोद के आमसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी हो सकते हैं शामिल
भाजपा नेताओं ने बताया कि यात्रा के दौरान बालोद जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हो इस तरह की व्यवस्था करने पर जोर दिया जा रहा। यात्रा के दौरान 15 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे पुलिस मैदान डौंडी, शाम 5:00 बजे सरदार पटेल मैदान बालोद और 16 सितंबर को 11:00 बजे मार्री बंगला, देवरी में बड़ी आमसभा होगी। आयोजित आमसभा में प्रदेश स्तर के नेताओ के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी के आने की संभावना है।