कृष्ण जनष्टमी के दूसरे गुरुवार को जिलामुख्यालय में जगह जगह दही लूट का आयोजन किया गया । शहर के विभिन्न चौक चौराहो में दही हांड़ी के साथ खाद्य सामग्री व् कई प्रकार के समानो को भी रस्सी से लटकाया गया जहा पर कृष्ण भगवान की टोलियों ने दही हांड़ी को फोड़कर दही लूट का उत्सव मनाया गया । ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रविवार को इस त्योहार को मनाया गया तो शहरी इलाकों में बुधवार व गुरुवार को ज्यादातर स्कूलों में मनाया जाएगा इस जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गांधी भवन बालोद में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया , जहां बच्चों एवं महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ एवं मटका फोड़ का आयोजन किया गया जिंसमे अधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लिए , प्रथम आये बच्चों को उपहार दिया गया फिर अंत मे दही हांडी फोड़ कर प्रसाद वितरण किया गया।
गंगा मैय्या मंदिर में भी मनाई गई जन्माष्टमी
झलमला स्थित गंगा मइया मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम तरीके से मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मंदिरों में झाकियां सजाई गई और अखंड भारत की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहीं। आज जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में भारी भीड़ रही। मंदिरों में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर गंगा मैया मंदिर में परिसर में ग्राम के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया गया। जिसमे मैया मंदिर के प्रबंधक सोहन टावरी, उप प्रबंधक उमा पटेल, ट्रस्ट गण दुलारी पटेल, सचिव वेलजी भाई, ट्रस्ट गण आदित्य दुबे, हितेश, थानसिंह ठाकुर, छन्नू साहु, महेश पटेल, योगेश पटेल, कमलेश गुप्ता, हेमंत साहु, नरेश पटेल, पालक ठाकुर सहित सभी लोग उपस्थित थे।ग्राम पंचायत झलमला के पास राजीव युवा मितान क्लब एवम गांव के साथी गणों के द्वारा दही हंडी एवं अनेक खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि गिरधर पटेल, ग्राम समिति अध्यक्ष प्रभु पटेल ने राधा कृष्ण जी का पूजा अर्चना कर खेल की शुरुवात की। जिसमें गांव के बहुत सारे बच्चों के द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान के अध्यक्ष आदित्य दुबे, योगेश पटेल, चंद्रसेखर पटेल, भोला पटेल, मयंक पटेल, बीरबल, हितेश, गैंदलाल, दीपक, लोकेंद्र, तिलक पटेल, युगल किशोर, जतिन, फेनिश, मधुसूदन सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय योगदान रहा।