बालोद/गुरुर (खोमेश्वर गुरूपंच) बालोद जिला के ग्राम खैरडीगी में बोर के गड्ढे में फंसे लगभग 35 वर्षीय ग्रामीण के शव को रात्रि 1:38 बजे बाहर निकाला। यह घटना 3 सितंबर को देर शाम की है।
परिजनों के मुताबिक ग्राम खैरडिगी निवासी लगभग 35 वर्षीय रामकुमार, घर के 2 अन्य सदस्य के साथ हाथ से खुदाई किये हुए बोर गड्ढे में जाकर काम कर रहे थे, इसी दौरान मिट्टी धँस गई, जिसके कारण रामकुमार की लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी से दबने के कारण मौत हो गई, जबकि अन्य दो सदस्य बाल बाल बचे।
घटना की सूचना पर पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, गुरुर एसडीएम जीडी वाहिले, तहसीलदार हनुमंत श्याम, थाना प्रभारी भानुप्रताप साव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर ओमकार महमल्ला सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर अंतिम समय तक डटे रहे।
प्रशासन द्वारा सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मेजर सहित लगभग 10 जवान मौके पर पहुंचे, इसके पहले प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीण स्थानीय स्तर पर ही गड्ढे से मिट्टी को हटाकर शव को बाहर निकलने का प्रयास करते रहे, तत्पश्चात एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल को अपनी कब्जे में लेकर आधुनिक तरीके से शव को बाहर निकाला, जिसके बाद पीएम के लिए शव को मरच्युरि ले जाया गया।