प्रदेश रूचि


दल्लीराजहरा माइंस में बड़ा हादसा टला…आयरनओर सप्लाई करने वाला कन्वेयर बेल्ट का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा …देखे वीडियो

बालोद – जिले के दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी माइंस में बड़ा हादसा टला…आयरन ओर सप्लाई करने वाला कन्वेयर बेल्ट का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा ….देर हुआ हादसा जिसके चलते हादसे में किसी प्रकार की जनक्षति नही…कन्वेयर बेल्ट की सफाई नही होने से पुराना आयरन ओर जमा हुआ था। पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात्रि करीब 9 से 10 बजे के बीच बताई जा रही है वही इस घटना के समय दल्लीराजहरा आयरन ओर सप्लाई के पास कोई व्यक्ति मौजूद नही था…घटना में प्लांट का करीब 60 से 70 फीट लंबा कन्वेयर बेल्ट टूटकर नीचे गिर गया है l

दल्ली प्लांट में रेल्वे पटरी के ऊपर से जाने वाला कन्वेयर बेल्ट 16,17 धराशायी होकर गिर गया। उक्त घटना में कोई जान-माल के हानि नहीं होने की सूचना मिली है दल्ली प्लांट का उत्पादन पूर्ण रूप से बंद। घटना का कारण लंबे समय से अत्यधिक जर्जर एवं स्पीलेज मटेरियल का अधिक भार होना बताया जा रहा है।

प्रबंधन की उदासीनता के कारण कन्वेयर बेल्ट के आजू-बाजू में , स्पिलेज मटेरियल का जमाव अत्यधिक हो गया था जिन्हें की लंबे समय से साफ नहीं किया जा रहा था जिसकी वजह से पुराने और जर्जर हो चुके प्लांट ऊपर कई टन माल जमा होने के कारण आज प्लांट का यह यह हिस्सा टूटकर गिर गया l, अभी भी प्लांट की कई हिस्सों में इस प्रकार का मटेरियल जमा हुआ है जिसमें की कर्मचारी कार्य करते हैं रेलवे ट्रैक के ऊपर गिरने के गनीमत यह रही की कोई भी व्यक्ति आसपास नहीं था नहीं तो जन हानि होने की संभावना थीl,

सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे पटरी के ऊपर प्लांट का स्ट्रक्चर गिर गया है l कोई हताहत नहीं हुआ है l नीचे रेलवे का मालगाड़ी रखा हुआ था उसमें भी ब्लास्ट जैसा हुआ है l घटना सी .एस डब्ल्यू प्लांट के सामने कन्वेयर बेल्ट जिसमें माल चलता है वहां वाला हिस्सा गिरा है l

देखे वीडियो

👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!