प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


Day 3 pt pradip mishra:- शिवमहापुराण के तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब… पं. मिश्रा ने बताये सिर्फ शिवभक्ति और एक लोटा जल से सर्पदंश पीड़ित बच्ची का कैसे बची जान…

बालोद-बालोद वासियों द्वारा आयोजित श्री मणि लिंग महापुराण कथा के रविवार को तीसरे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव के प्रति इतने प्रेम के लिए धन्यवाद दिया। जुगेरा के मैदान में चल रही श्री मणि लिंग महापुराण कथा के तीसरे दिवस पर कथा का श्रवण करने शिव भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी की कथा शुरू होने के 5 घंटे पहले से ही 3 लाख 22 हजार स्वेकर फिट में बना पंडाल शिव भक्तों की भीड़ से भरकर समुद्र बन चुका था, जहां भक्ति और आस्था की लहरें हिलोरे लेने लगी थी। वही कथा प्रारभ होते ही कथा पंडाल के अंदर जितनी भीड़ थी उससे ज्यादा पंडाल के बाहर श्रद्धालुओं हुजूम देखने को मिला। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव के प्रति इतने प्रेम के लिए सभी भक्तों को धन्यवाद दिया।


देवाधिदेव महादेव के प्रति लोगों कीजबरदस्त आस्था

देवाधिदेव महादेव के प्रति लोगों की आस्था एवं श्रद्धा भाव ऐसा हैं की लाखो श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच जाते हैं और दरी बिछाकर कथा स्थल पर अपनी जगह आरक्षित कर लेते हैं। भिलाई के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के आस पास के जिलों के तथा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु लगातार बालोद पहुँच कर कथा का श्रवण कर रहे हैं । जिनका बालोद आने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि वह पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से महादेव की कथा श्रवन अग्रिम पंक्ति में बैठ कर सकें। श्री मणि लिंग महापुराण कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए हजारों की संख्या में सेवादारों ने मोर्चा सम्भाल रखा हैं। दिन-रात कथा स्थल पर सेवादार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निस्वार्थ भाव से तत्पर रहते हैं जो बैठक व्यवस्था, पार्किंग वयवस्था, पानी के पैकेट का वितरण तथा अन्य व्यवस्थाओं की देख रेख में रहते हैं।


बालोद में शिव भक्तों सैलाब उमड़ा

कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले श्रवण के अंतिम मास के सोमवार की सभी भक्तों को बधाई देते हुए सभी भक्तों पर शिव की कृपा बने रहने कि कामना की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व के कल्याण हेतु बालोद के प्रांगण में शिव जी कृपा से श्रवण करने का सौभाग्य आपको और हमको मिला है।बालोद नगर में ऐसा कोई स्थान नही है जहाँ शिव भक्तों की भीड़ नही है।बालोद नगर के प्रत्येक रोड़ में लाखों लाखो भीड़।शहर की स्थिति मुझे पता नही है क्योंकि प्रशासन द्वारा शहर के अंदर प्रशासन जाने की अनुमति नही दी गई।जिसके कारण जंगल होते हुए कथा स्थल जाते है।जंगल के अंदर पेड़ की छाव हो या नहर के किनारे,तलाब और रोड़े हो वहाँ शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।उन्होंने कहा कि कथा के लिए 7 से 8 पंडाल लगाए गए लेकिन भक्तों की भीड़ पंडाल के बाहर चारो ओर केवल शिव के भक्त ही नजर आ रहे हैं।हमारे जीवन मे शिव भक्ति का साधन है। यह आयोजन कोई साधारण नही है। बालोद में होली दिवाली का त्योहार हो गया है ऐसा लग रहा है।बालोद में खुशियां आ गई है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलेक्टर,एसपी,एसडीएम ,टीआई सहित प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशासन मुस्तैद होकर व्यवस्था को सभाल रहे है। पुलिस कर्मचारी अपनी जिम्मेदार बखूबी निभा रहे है। इस दौरान उन्होंने बालोद नगर के व्यपारियो का प्रशंसा करते हुए कहा कि बालोद के व्यपारियो ने श्रद्धालुओं के अपने दुकान के सामने दरी बिछा कर रखी थी इसके लिए उन्हीने व्यपारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की भीड़ को सभाल सकते हो, महादेव के भक्तों को सँभालना कठिन

*शिवमहापुराण के दौरान बीमार व दिव्यांग लोगो को करना पड़ रहा पुलिसिया बदसूलुकी का सामना…..लोगों की समस्याओं से बेखबर आयोजन समिति अपनी भक्ति मे लीन*

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के भीड़ को सभाल सकते हो लेकिन महादेव के भक्तों को सँभालना कठिन हैं।बालोद में श्री मणि लिंग महापुराण कथा चल रहा हैं।आप लोग भाग्यशाली जो सावन माह समापन की ओर है कथा का श्रवण कर रहे है।उन्होंने कहा कि मरने के बाद कितने लोगों को भोजन करवाया ये मायने नही रखता,कितने लोग जिंदा रहते कितने लोगों को खाना खिलवाया ये मायने रखता हैं। अभी रक्षाबंधन का त्यौहार है ।अधर्मी लोग कहेंगे मावा नकली है।भारत मे बनी मिठाइयां नकली है और बाजार का चॉकलेट ले जाओ अधर्मी लोग बोलते हैं। सनातन धर्म को नष्ट करने का प्रहार अधर्मियों द्वारा किया जा रहा हैं।


तीन साल की बेटी को कोबरा साँप ने डसा ,शिव मंदिर में जल चढ़ाया 28 दिन बाद स्वस्थ्य हो गई बेटी

प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पत्र एक महिला ने पत्र लिखा जिसमे उसकी 3 वर्ष की बेटी विधारानी देवदास के शरीर के पांच हिस्से को एक जहरीले सांप ने काट लिया।बेटी को पकड़कर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर द्वारा जवाब दे दिया और अस्पताल में 20 दिन पड़ा रहा।तब मैंने पास में ही स्थित शिव मंदिर पहुची और बाबा से कहा मेरी बेटी का जीवन बचा लो बाबा इसके बाद जल चढ़ाई और चढ़े हुए जल को बेटी को पिलाई।28 दिन के बाद जहा जहाँ सांप ने काटा था उसी स्थान पलर्स निकल रहा था जिसको डॉक्टर हैरान रह गया और मेरी बेटी स्वस्थ्य हो गई गुरदेव।

श्रद्धालुओं को भोजन के पैकेट, बिस्किट, शरबत बांटकर महादेव की सेवा में सहभागी बन रहे हैं बालोद के विभिन्न संगठन

कथा में आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवादारों के साथ-साथ बालोद के निवासी, सामाजिक संगठन कंधे से कंधे मिलकर पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक की वयवस्था संभाल रहे हैं। किसी ने प्याऊ की व्यवस्था की हैं तो कोई श्रद्धालुओं को भोजन के पैकेट, बिस्किट, शरबत बांटकर महादेव की सेवा में सहभागी बन रहा है।

शिवमहापुराण के दूसरे दिन भीड़ हुई दोगुनी…इधर पं मिश्रा ने बालोद में बदलते धार्मिक माहौल पर बरसते हुए बोले राजनीति के चक्कर मे धर्म को बना रहे खिलौना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!