प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


शिवमहापुराण के दूसरे दिन भीड़ हुई दोगुनी…इधर पं मिश्रा ने बालोद में बदलते धार्मिक माहौल पर बरसते हुए बोले राजनीति के चक्कर मे धर्म को बना रहे खिलौना

बालोद-बालोद जुगेरा में मा शीतला समिति व बालोद वासियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्री मणि लिंग महापुराण कथा के दूसरे दिन भी विश्वविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से कथा सुनने लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 3 लाख 22 हजार वर्गफीट में लगे टेंट में भी कथा का रसपान करने आये श्रद्धालुओं की समाई नहीं हो पा रही हैं ऐसे में कई श्रद्धालु तेज धूप में छतरी लगाकर कथा सुन रहे हैं। दूसरे दिन भी 3 लाख से अधिक श्रद्धालु कथा स्थल और बाहर में बैठकर कथा का श्रवण किया।
कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राजनीति के चक्कर मे धर्म को खिलौना बनाने पर जमकर राजनीति के लोगो पर जमकर हमला किया।लोगो को अपने मूल इष्टदेव को नही छोड़ने की अपील भी किया ।

कथा को सुनने वालों की भीड़ दोगुनी

जुगेरा में  आयोजित श्री मणि लिंग महापुराण कथा को सुनने वालों की भीड़ दोगुनी हो गई। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जुगेरा में श्री मणि लिंग की कथा सुना रहे हैं। भोलेनाथ की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। उमेश भरी गर्मी में भी उनका उत्साह कम नहीं हो रहा। कथास्थल में कथा का रसपान करने आए श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। पंडाल के अंदर जगह भर जाने के बाद बाहर पेड़ की छाव और पालीथिन के नीचे भी श्रद्धालु बैठकर कथा का श्रवण किया।कथावाचक मिश्रा ने इस दौरान भक्तों द्वारा भेजे गये पत्रों की जानकारी श्रद्धालओं को दी।

राजनीति के चक्कर मे धर्म को बना रहे खिलौना

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान राजनीति के लोगो पर जमकर हमला करते हुए बालोद जिला में बड़ा विडंबना हैं।राम जी के लोग कम हो रहे और रावण के लोग ज्यादा हो रहे हैं।धर्म किस ओर जा रहा हैं। गणेश और दुर्गा देवी की पूजा अर्चना बंद करवाने वाले लोग आने वाले समय में आपको कहेगे माता पिता को खाना मत दो ? उन्होंने कहा कि राजनीति के चक्कर मे धर्म को खिलौना बनाने पर राजनीति के लोगो पर जमकर हमला किया।लोगो को अपने मूल इष्टदेव को नही छोड़ने की अपील भी किया । आप आराधना कर दुनिया मे धर्म को जोड़ रहे है।धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्भाव हो इसका मतलब क्या है। लोग कहते है शंकर जी पर जल मत चढ़ाओ,देवी देवताओं की पूजा मत करो क्या अपने बाप को बाप कहने से कोई रोक सकता हैं क्या। किसी के कहने से अपने देवी देवताओं की उपासना बंद मत करो।गांव में लोग भड़काने में लगे हैं कि गांव में गणेश और देवी की स्थापना मत करो।पंडित ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप गांव,शहर और कस्बा में गणेश जी प्रतिमा को बिठाओ।आपकी दुख की धड़ी में भोलेनाथ आएंगे।


जिस स्थान पर लैंडर ‘विक्रम’ उतरा था, उसका नाम रखा गया ‘शिव शक्ति पॉइंट

पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भले ही नही लिया लेकिन इसारे इसारे में ही बोल दिए। बता दे कि बेंगलुरु मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की है कि चंद्रयान-3 का लैंडर चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर उतरा है, उसका नाम ‘शिव-शक्ति पॉइंट’रखा गया है।पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि चंद्रयान 3 दक्षिणी सतह पर उतरा था उस स्थान नाम शिव शक्ति रखा हैं।ये भारत के गौरव की बात है।वैज्ञानिको ने वेद पुराण से पढ़कर रिचर्स किया है।चंद्रयान 3 चन्द्रमा की सतह पर शिव जी कृपा से पहुचा है।

बालोद नपाध्यक्ष सपरिवार कथास्थल तक पहुंचकर लिया आशीर्वाद

छग का चावल दुनिया मे प्रसिद्ध है, लेकिन बेटों बेटियों को चाऊमीन और मोमोस पंसद

पंडित ने कहा कि छग का धान और चावल पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध हैं लेकिन हमारे छग की बेटे बेटियों को चावल पंसद नही है।उनको को केवल चाऊमीन और मोमोस पंसद है।उन्होंने कहा कि जब बच्चा छोटा होता हैं तो दूध का बॉटल देते हैं जब बड़ा होता तो पानी का बॉटल देते हैं।जब कालेज जाते हैं तो कोल्डड्रिंक पीते है फिर दूसरा बोटल पीते है ।पीने के बाद स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो गलूकोज पीते है।

शंकर की भजन करे वही दुनिया का लिखने वाला है भाग्य

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में अपना जीवन सनातन संस्कृति के प्रसार में लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म के प्रति लोग जागरूक हुए हैं अब लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगी है। उन्होंने कहा कि महादेव की भक्ति करें सिर्फ वही है जो आपका भविष्य तय करते हैं। शंकर भगवान का भजन करें वही दुनिया का भाग्य लिखने वाले है। कथा के आयोजन समिति के भगवती मोहित साहू व अन्नपूर्णा रवि श्रीवास्तव के द्वारा भगवान शिव की आरती के पश्चात् द्वितीय दिवस की कथा का समापन हुआ। कथा का रसपान करने आज कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, संसदीय सचिव कुँवर सिह निषाद ,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी कथा का रसपान किया।


पेड़ के छाव व पालीथिन की छांव में ले रहे कथा का आनंद :

जुगेरा मैदान में भव्य तीन डोम बनाए गए हैं, लेकिन भक्तों की संख्या पहले दिन से ही दोगुनी हो गई। इस वजह से सामने और साइड में टेंट से पंडाल बनाया गया था वह पंडाल भी छोटा पड़ गया। लोग जहां जहाँ पेड़ की छांव और पॉलीथिन की छाव में बच्चों को लेकर कथावाचक महराज का कथा का आनंद ले रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!