बालोद – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के तीनो विधानसभा अंतर्गत आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए। जिसमे सबसे पहले संजारी बालोद विधानसभा अंतर्गत करकाभाट पहुंचे,जिसके बाद डौंडीलोहारा विधानसभा के दल्लीराजहरा और गुंडरदेही विधानसभा के अर्जुन्दा में आयोजित संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और सेक्टर प्रभारी,जोन अध्यक्ष तथा बुथ लेबल अध्यक्षों को मुख्यमंत्री ने संकल्प दिलाया संकल्प के।दौरान सीएम उन्होंने कहा की हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे पार्टी से जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा उसको विजयी बनाने के लिए हमेशा कार्य करेंगे
सीएम बघेल ने अपने संबोधन के दौरान जहां कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में जाने से पहले बताये की सबसे पहले सभी को अपने अपने बूथ के मतदाताओं की सूची तैयार करने तथा नए मतदाताओं के नामों को जोड़ने के कार्य पर काम करने की सलाह दिए। वही सीएम ने मंच के माध्यम से कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का प्रयास किया।
वही इस दौरान सीएम बघेल ने मंच के माध्यम भाजपा पर तंज कसते हुए बोले कि भाजपा शासनकाल के दौरान सिर्फ भ्रष्ट्राचार हुआ है। बोले कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में मोबाइल,टैबलेट, लैपटॉप, और चप्पल बांटने के नाम पर सिर्फ घोटाले हुए है। वही धान खरीदी मामले पर भी सीएम बघेल ने कहा कि पहले धान बेचने के बाद किसानों को बोनस के नाम पर पूरा 4 साल घुमाया जाता था। और चुनावी वर्ष में किसानों को बोनस दिया जाता था। लेकिन आज प्रदेश सरकार लगातार अपने वादे को पूरा कर रहे है सीएम ने बताया कि सिर्फ किसानों के कर्जमाफी और बोनस के लिए प्रदेश सरकार ने 27 हजार करोड़ का कर्ज लिया है। साथ ही अब तक किसानों के खातों में अलग अलग योजनाओ के तहत 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों ट्रांसफर हुआ है। वर्तमान सरकार विकास के साथ साथ छत्तीसगढ़ के संस्कृति को सहेजने का का काम किया है
तीनो विधानसभा में 700 से अधिक लोगो ने किया कांग्रेस प्रवेश
बालोद जिले के तीनो विधानसभा में आयोजित इस संकल्प शिविर में 500 से अधिक लोगो ने कांग्रेस प्रवेश किया है वही सभी नवप्रवेशी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।
सीएम ने भाजपा और आप पर कसा तंज
अपने इस दौरे में सीएम बघेल मंचीय कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए वही इस दौरान सीएम बघेल ने भाजपा के द्वारा बांटे गए 21 प्रत्याशियों की सूची में स्पेलिंग मिस्टेक के साथ साथ डौंडीलोहारा में बनाये भाजपा प्रत्याशी के हल्बा समाज के प्रत्यासी होने पर सवाल उठाए तथा खैरागढ़ से विक्रांत सिंह को टिकट मिलने बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंग और उनके पुत्र अभिषेक को टिकट मिलने को लेकर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। वही आज छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र पर भी सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि यहां पर दिल्ली मॉडल की आवश्यकता नही वर्तमान में हॉट बाजार क्लिनिक आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित अन्य योजनाओ से प्रदेश की जनता ख़ुश है और पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी की यहां से जमानत जप्त होने की बात कहते हुए अगले चुनाव में यही हाल होने की बात कहते दिखे।
आज जिले के तीनों विधानसभा में हुए इस संकल्प शिविर में सीएम बघेल के साथ बालोद,मंत्री अनिला भेड़िया सीएम सलाहकार विनोद वर्मा,जिपं अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा,संजारी बालोद विधायक संगीत सिन्हा,गुंडरदेही विधानसभा विधायक कुंवरसिंह निषाद,जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा सुधाकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।