कांग्रेस इस संकल्प शिविर के लिए बालोद जिले के 3 विधानसभा में 3 अलग अलग जगहों का चयन की है ..जिसमे आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जिले के इन संकल्प शिविरों पर पहुंच सकते है और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे…वही इस आयोजन को लेकर कांग्रेस जनों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है…मामले में स्थानीय विधायक और अन्य कांग्रेस नेताओं कि माने तो यह संकल्प शिविर चुनावी तैयारी का ही एक हिस्सा है और पिछले चुनाव से पहले भी इसी तरह के संकल्प शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओ को मोटिवेट किया गया था..वही इस बार भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ द्वारा सेक्टर, जोन और बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जाएगा और इसी के दम पर कांग्रेस दूसरी बार छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने का दावा करते दिखे
.कांग्रेस की इस तैयारी को भाजपा आड़े हाथों लेते दिखे और बोले कांग्रेस अब अपनी जमीन खो चुकी है पिछले 4 सालों में कांग्रेस ने लोगो के लिए कोई काम नही किया..और नही अब इनके पास कार्यकर्ता बचे है …इसलिए अब चुनाव नजदीक आने के बाद कार्यकर्ताओ को पूछ रही है..वही भाजपा की तैयारी पर जिलाध्यक्ष ने कहा भाजपा इस चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और अपने तैयारी के आधार पर भाजपा ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के 21 सीटो पर अपने प्रत्याशीयो की सूची जारी कर दी है…लेकिन कांग्रेस अब भी अपनी जमीन तलास कर रही है।
बहरहाल इस चुनावी शंखनाद के बाद अब दोनों ही पार्टियां मिशन 2023 के महासंग्राम के लिए जुट चुकी है… और इस चुनाव की जिम्मेदारी युवाओ के कंधों पर होगी जिसके लिए इन युवाओ के फौज को भी चार्ज करने की शुरुआत कर दी है..लेकिन आने वाले समय मे यह देखना होगा किस पार्टी का पकड़ा भारी रहेगा.