बालोद -आज पूरे देश भर में मनाए जा रहे 77 वां स्वतंत्रता दिवस पर बालोद जिला मुख्यालय स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने की ध्वजारोहण किये और इस दौरान मंत्री अनिला परेड की सलामी भी लिए
जिसके बाद मंत्री भेड़िया ने तिरंगे वाली गुब्बारे और कबूतरों को आसमान की ओर छोड़े। जिसके बाद मंत्री अनिला भेड़िया ने स्वतंत्रता दिवस संदेश का किया वाचन किये.. इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा एसपी जितेंद्र यादव,जिपं सीईओ रेणुका श्रीवास्तव ननपाध्यक्ष विकाश चोपड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहे।