आज बालोद जिला युवा कांग्रेस के द्वारा सुपर शक्ति शी कार्यक्रम का प्रेस कांफ्रेंस एवं पोस्टर विमोचन कर शुभारंभ किया गया, प्रदेश सचिव शालिनी रामटेके ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में “सुपर शक्ति शी” कार्यक्रम की शुरुवात की थी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी, हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेके अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी।
“Shakti Super SHE” कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर Shakti क्लब के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।
कार्यक्रम में पोस्टर विमोचन बालोद नगरीय निकाय कि महिला पार्षद दीप्ति विनोद शर्मा, चमेली साहू, धनेश्वरी ठाकुर, ज्योति शर्मा, महिला कांग्रेस कि हसीना तिगाला, रश्मि दुबे, भगवती सोनकर ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकडे, महासचिव अंचल प्रकाश साहू, विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, शहर अध्यक्ष साजन पटेल, दीपक पाल, आदित्य दुबे, फरहान और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।