बालोद- वनग्राम हर्राठेमा स्थित ऐतिहासिक रानी माई मंदिर से सियादेही मंदिर पहुंच मार्ग को डामरीकरण व कांक्रीटीकरण करने की मांग को लेकर छग किसान काग्रेस के सचिव जोगेंद्र नाथ योगी ने प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर व क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा को ज्ञापन सौपा। छग किसान काग्रेस के सचिव जोगेंद्र नाथ योगी ने प्रभारी मंत्री को सौपे गए ज्ञापन में बताया कि ऐतिहासिक रानी माई मंदिर से सियादेही मंदिर (नारागांव) के मध्य की दूरी लगभग 4 कि.मी. की है जिसमें कुछ दूरी तक डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण वन-विभाग द्वारा कराया गया है। जिला मुख्यालय बालोद स्थित काष्ठागार तक इमारती लकड़ी, जलाऊ लकड़ी, लघु वनोव तेंदुपत्ता, किसानों का धान, ग्राम जमरूवा नागरिक आपूर्ति निगम तक एवं वाहनों की आवाजाही होती हैं जिससे सड़क की स्थिति आए दिन खराब रहती है एवं क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला प्रभार दायित्व के प्रथम शुभ अवसर पर हम समस्त बालोद जिला के मजदूर, किसान, वन ग्रामवासी, रानी माई मंदिर तथा सियादेही मंदिर के भक्त पत्र के माध्यम से अपील करते हैं कि दोनों प्रमुख डामरीकृत मार्गों के मध्य दोनों देवी मंदिर के बीच श्रद्धालुओं के लिए उक्त पहुंच मार्ग को सी.सी. सड़क अथवा डामरीकृत निर्माण सुगम करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग किया है।
- Home
- छग किसान कांग्रेस ने रानीमाई मंदिर से सियादेही मंदिर तक पक्की सड़क की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायक को सौपा ज्ञापन…..सैलानियों व आम लोगो को इस मार्ग में होने वाली समस्याओं से मंत्री को कराए अवगत