कार्यक्रम में बोहारडीह के नवमतदाताओं से मिलकर अभिनंदन किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष एवम मंडल अध्यक्ष के साथ भाजयुमो के जिला महामंत्री खेमलाल देवांगन , घनेंद्र साहू उपाध्यक्ष एवम विधानसभा प्रभारी ,, मितेश साहू एवम अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो गुरूर,गजेंद्र महमलला, पूरब देवांगन, कुंदन साहू, राजेंद्र साहू, प्रमोद सिन्हा,शशिकांत जगदल्ले,रवि साहू, होमशंकर साहू, सुपेश साहू एवम युवा मोर्चा पदाधिकारी के साथियों ने नवमतदाता द्वारिका साहू, सोनू मंडावी, आजित नागवंशी, गोपीचंद नागवंशी, शिव कुमार यादव, लक्ष्मी कांत साहू, मोनू मंडावी, डिल्लू नागवंशी। आदि युवा नव मतदाताओं से मिले।
खेरथा मंडल में भी नए मतदाताओं को अभिनंदन पत्र भेंट किया
वही भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजयुमो के जिला मंत्री शुभम देवांगन के नेतृत्व में नए मतदाता साथ संपर्क के तहत खेरथा मंडल के ग्राम प्रसोद एवं रानीतराई में भी नए मतदाताओं को अभिनंदन पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो गिरधारी भुआर्य, जिमी धरमगुडे, भावेश साहू सहित युवा मोर्चा के अन्य साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।