प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


कांग्रेस अब इस एप्प और कार्ड के जरिये पहुंचेगी आम लोगो के बीच. कांर्यकर्ता टटोलेगी जनता का नब्ज…एप्प की मदद से प्रदेश स्तर पर रखी जायेगी गतिविधियों पर नजर

 

बालोद – मिशन 2023 की चुनावी तैयारी को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर अब अपने कार्यकर्ताओ को साधने में जुट चुकी है। इस बीच कांग्रेस अब वर्तमान भूपेश सरकार के उपलब्धियों को लेकर जनता तक पहुंचेगी और एप्प और फार्म के माध्यम से जनता की नब्ज टटोलने का प्रयास करेगी। जिसको लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को जिला कांग्रेस भवन में withIYC एप्प और हितग्राही कार्ड का लांच किया है। जिसकी जानकारी अपनी कार्यकर्ताओ को भी दी गई है।वही इस दौरान संजारी बालोद विधायक ने बताया कि ऐप को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कोई भी हितग्राही सरकारी योजना की जानकारी और योजना का लाभ उठा सकेंगे।

इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हितग्राही कार्ड भूपेश है तो भरोसा है का लांच किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान, शिक्षा,युवा, महिला, आदिवासी, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में लोगो के लिए काम कर रही है। आज किसान ऋण माफी, प्रति क्विंटल धान में बढ़ोत्तरी, बिजली बिल हाफ योजना से खुश हैं। 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता भी हमारी सरकार दे रही है। घोषणा पर की आड़ में भाजपा के लोग कांग्रेस सरकार को केवल बदनाम कर रही है। इससे पहले की भाजपा सरकार अपने घोषणा की पूरा नहीं किए इसलिए जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया। केंद्र में मोदी सरकार आज मंहगाई पर चुप हैं। लोगों की जेब से पैसा निकालने का काम मोदी कर रहे हैं। जबकि भूपेश सरकार किसानों के जेब मे पैसा डालने का काम कर रहे हैं। तो दुसरी तरफ विधायक ने भाजपा को आड़े हाथों लेते कहा कि आज पूरे देश में बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र के मोदी सरकार जिम्मेदार है । मोदी सरकार आम लोगो के दैनिक जरूरतों की चीज दूध दही जैसे चीजो में भी जीएसटी लगाकर आम लोगो को महंगाई के बोझ में दबा रही है। आज रसोई गैस का दाम दिनों दिन आसमान को छू रही है।
वही विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के जन जन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है।और कांग्रेस की सरकार अपने सभी चुनावी घोषणा को पूरा करने की ओर अग्रसर हैं।

इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने में बिना किसी देरी के प्रदेश में सरकार बहुमत में आते ही पूरी करने प्रारंभ कर दी थी और चुनावी परिणाम आते ही कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफ कर किसानों को बहुत बड़ी राहत देते हुए कर्ज की बोझ से मुक्ति दिलाई थी । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से छग का पूरे विश्व में मान बढ़ाया।प्रदेश भर के गौ पालको ने गोबर बेचकर लाखो रुपये कमाए।जिसके चलते छत्तीसगढ़ में गोवंस पालन के क्षेत्र में भी लोगों की रुचि बढ़ी। उन्होंने कहा कि सरकार गोधन न्याय योजना के माध्यम से पशुपालकों से ₹2 प्रति किलो गोबर और ₹4 प्रति लीटर गोमूत्र खरीद रही है इसका भी लाभ आज प्रदेशभर के किसानों और अन्य लोगो को मिल रहा है।


सरकार के इन योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कंधे पर होगी वही इस जिम्मेदारी को लेकर बालोद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने कहा कि युवा कांग्रेस सरकार के योजनाओ को आम जनों तक पहुंचाने और आम लोगो को सरकार के योजनाओ का कितना लाभ मिला साथ ही कोई हितग्राही यदि सरकार के योजनाओ के लाभ लेने से वंचित हो गया हो ऐसे लोगों को भी योजनाओ का लाभ दिलाने युवा कांग्रेस के कांर्यकर्ता इस आई वाई सी एप्प और हितग्राही कार्ड के माध्यम से करेंगे । इस कार्यक्रम के बाद विधायक संगीता सिन्हा सहित कांग्रेसी कांर्यकर्ता आम लोगो के बीच भी पहुंचे और योजनाओ की जानकारी दिए।

इस एप्प के ही माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी जिससे जिले के पात्र हितग्राही सरकार के योजनाओ का लाभ उठा सकेंगे । यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने इस एप्प कक लांच करते हुए बताया कि हितग्राही 9090 029090 वॉट्सएप नंबर पर भी इस एप्प में रजिस्ट्रेशन करा सकते है।इस एप्प और हितग्राही कार्ड लांचिंग के दौरान बालोद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, बालोद शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव, साजन पटेल,संदीप साहू,कमलेश श्रीवास्तव,बंटी शर्मा,पार्षद चमेली साहू पूर्व पार्षद छबि सार्वा, संभु साहू,आदित्य दुबे, रश्मि दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!