बैठक को सम्बोधित करते हुआ पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कहा की सरकार ने शानदार काम किया है जिसे लेकर हमने जनता के बीच जाना है, उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर ज़ोर दिया, डोमेंद्र भेंडिया ने कहा की वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अब युवाओं को आगे आना होगा क्यूँकि हम एक युवा आबादी वाला देश है। बैठक को रामजी भई पटेल, पूर्षोत्तम पटेल, प्रेमचंद क्षिरसागर, छब्बी सार्वा, जोगेंद्रंथ योगी ने सम्बोधित किया, पूर्व शहर अध्यक्ष विनोद बंटी शर्मा, विवेक पांडेय, दाऊद खान, हंसमुख टवानी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने सभी सुझावों पर अमल कर सभी को संघठन को मज़बूत करने और पूरी ऊर्जा से काम करने की बात कही और अबतक संघठन द्वारा किए कार्यों की सराहना भी की। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा की युवा कांग्रेस नए मतदाताओं के लिए वोटर कार्ड बनवाने हेतु हर वार्ड में हेल्पडेस्क लगाएगी। बैठक में सभी बूथ, सेक्टर और ज़ोन के अध्यक्ष, पार्षदगण ज्योति शर्मा, सतीश यादव, सुनील मालेकर, निर्देश पटेल, पद्मिनी साहू, चमेली साहू, धनेश्वर ठाकुर, दिप्ती शर्मा, बिरजु ठाकुर, एलडेरमन नवाब तिगाला, नारायण साहू, रीता सोनी, शहर एवं युवा कांग्रेस से अनिल चैनानी रश्मि दुबे, भगवती सोनकर, हसीना तिगाला, दिनेश्वर साहू, नरेंद्र देशलहरा, अंचल प्रकाश साहू, अवधेश सिंह, चंद्रकांत राणा, आबिद मलिक, अनीश खान, गजेंद्र ढीमर, आदि उपस्तिथ रहे। आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव ने किया।
मिशन 2023 :- विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक… बूथ में सशक्तिकरण, नए मतदाता व युवाओ को पार्टी से जोड़ने पर दिया जायेगा जोर

आज राजीव भवन में शहर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर के समस्त कांग्रेस प्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, बैठक का मूल उद्देश्य बूथ में सशक्तिकरण, नए मतदाता जोड़ना और आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर पर चर्चा करना था।