बालोद-प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्र की श्री मणि लिंग महापुराण कथा आगामी माह में जूगेरा स्थित रानीतराई में होने जा रही है। इस कथास्थल का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को प्रातः 11 बजे रखी गई है। पंडित विनोद गिरी गोस्वामी द्वारा कथा स्थल में मंत्रो उच्चारण के साथ ही पूजा अर्चना कराया जाएगा। इसके साथ ही कथा स्थल में 26 जुलाई गुरुवार से डोम पंडाल लगाना प्रारभ हो जाएगा। उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया,संसदीय सचिव कुँवर सिह निषाद,क्षेत्रीय विधायक सगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, जिला काग्रेस अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर,श्रम मंडल के सदस्य कृष्ण दुबे,संत बालक दास, राजू पटेल व बलराम गुप्ता सहित जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर और एसपी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया हैं। भव्य आयोजन की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। क्षेत्र के श्रद्धालु भी कथा प्रारंभ होने का बड़ी उत्सुकता और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दे सीहोर वाले कथावाचक पं. प्रदीप मिश्र की कथा का आयोजन मां शीतला मंदिर समिति व बालोद नगर वासियों के द्वारा आगामी 25 से 29 अगस्त तक होने जा रही है। 24 अगस्त शाम 4 बजे रेल्वे फाटक पाररास से गाजे बाजे के साथ शहर में विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
वटकेश्वर शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा 8 अगस्त से होगा प्रारभ
समस्त ग्रामवासी जुंगेरा एवं मंदिर समिति द्वारा बंजारीधाम में वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी गई। बंजारीधाम वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना समिति द्वारा बंजारीधाम के समीप तालाब किनारे उमामहेश वाटिका में वटवृक्ष के नीचे शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया जहां 8 अगस्त को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ की जाएगी जो तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी। वहीं श्रावणी मास में 25 से 29 अगस्त तक आयोजित मणिलिंग शिव महापुराण कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रतिदिन उक्त वटकेश्वर शिवलिंग की अभिषेक और पूजा अर्चना की जाएगी। उक्त वाटिका में अलग अलग प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।
आयोजक समिति के भगवती मोहित साहू, अन्नपूर्णा रवि श्रीवास्तव, जयकरण परिहार ,मुकेश शर्मा,जुगेरा सरपँच फुलेश्वरी तांडव,दुर्जन साहू,सुरेश साहू,तोमन साहू,संजय शर्मा,श्रवण साहू,राजेश चंद्राकर, दिनेश तापड़िया,सुनील रतन बोहरा ने सभी शिव भक्तों से सुबह 11 बजे रानीतराई स्थित कथास्थल पहुंचने का अपील किया है।